दिल्लीः अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार 2 छात्रों की मौत

शुक्रवार की रात पढ़ाई करने के बाद दोनों खाना खाने स्कूटी पर सवार होकर निकले थे. लेकिन तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और वहां से भाग गया.

Advertisement
दुर्घटना में मृत दोनों छात्र LLM की पढ़ाई कर रहे थे दुर्घटना में मृत दोनों छात्र LLM की पढ़ाई कर रहे थे

परवेज़ सागर / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में शुक्रवार रात करीब 3 बजे एक सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों दोस्त स्कूटी पर सवार होकर खाना खाने निकले थे, लेकिन उन्हें इस बात का ज़रा भी इल्म नहीं था कि मौत इनका इंतजार कर रही है.

दरअसल, विख्यात पंडित और अक्षित दोनों नौजवान दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर एल.एल.एम. की पढ़ाई कर रहे थे. इनमें से अक्षित करनाल का रहने वाला है. शुक्रवार की रात पढ़ाई करने के बाद दोनों खाना खाने स्कूटी पर सवार होकर निकले थे. लेकिन तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और वहां से भाग गया.

Advertisement

आसपास के लोगों ने पुलिस को इत्तला दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

ताकि पता चल सके कि आखिर विख्यात पंडित और अक्षित की स्कूटी को टक्कर किस गाड़ी ने मारी. अगर टक्कर मारने के बाद वाहन चालक दोनों को अस्पताल पहुंचा देता तो शायद आज विख्यात पंडित और अक्षित जिंदा होते. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement