UP Crime: संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने किया पिता का मर्डर, कातिल के खिलाफ मां ने दर्ज कराई FIR

शामली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने 65 वर्षीय पिता की हत्या कर दी. यह घटना आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के विवेक विहार इलाके की है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • शामली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से रिश्तों का तार-तार कर देने वाला कत्ल का एक मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने खुद अपने हाथों से अपने पिता का कत्ल कर दिया. आरोपी के सिर पर खून सवाल था. उसने किसी भारी वस्तू से अपने बुजुर्ग पिता पर वार किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

शामली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस मर्डर केस में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने 65 वर्षीय पिता की हत्या कर दी. यह घटना आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के विवेक विहार इलाके की है.

Advertisement

ASP संतोष कुमार सिंह ने आगे बताया कि आरोपी की पहचान विकास गुप्ता के तौर पर की गई है. जिसने अपने पिता विनोद कुमार गुप्ता पर किसी भारी वस्तु से वार किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कातिल बेटे के खिलाफ उसकी मां और मृतक विनोद कुमार गुप्ता की पत्नी उर्मिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस ने कातिल बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना संपत्ति विवाद का नतीजा थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement