UP में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश, लखनऊ-अयोध्या से जुड़े तार

29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले शूटर लखनऊ और अयोध्या पहुंचे थे. यहां एक स्थानीय नेता के फॉर्म हाउस पर रुके थे.

Advertisement
अयोध्या-लखनऊ में छिपे थे सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे अयोध्या-लखनऊ में छिपे थे सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड की साजिश यूपी में रची गई थी. इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बिश्नोई गैंग के शूटर लखनऊ-अयोध्या में घूमते नजर आए थे. इन शूटरों की कुछ तस्वीरें आजतक के हाथ लगी हैं. इनमें देखा जा सकता है कि शूटर अजरबैजान से डिपोर्ट किए गए सचिन बिश्नोई के साथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला से पहले बिश्नोई गैंग यूपी में किसी बड़े हत्याकांड को अंजाम देने वाला था. लेकिन प्लान फेल हो गया. इसके बाद शूटरों ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया. 

 

पाकिस्तान से पहुंचे थे विदेशी हथियार

बिश्नोई गैंग के पास पाकिस्तान से विदेशी हथियार पहुंचे थे. मूसेवाला के हत्यारों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें शूटर विदेशी हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. इन बंदूकों का इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया. 

 

अयोध्या पहुंचे थे 7 शूटर 

बताया जा रहा है कि हथियार मिलने के बाद 7 शूटर अयोध्या पहुंचे थे. यहां वे स्थानीय नेता विकास सिंह के फॉर्म हाउस पर छिपे थे. अब सुरक्षा एजेंसियां बिश्नोई गैंग का यूपी लिंक तलाशने में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्द यूपी जाकर जांच कर सकती है. 

Advertisement

मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या 

29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे. 

अजरबैजान से डिपोर्ट किया गया सचिन

सचिन बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. वह लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. सचिन ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को गाड़ी मुहैया कराई थी. इस हत्याकांड के बाद वह भारत छोड़कर भाग गया था. सचिन को हाल ही में अजरबैजान से डिपोर्ट किया गया था. 

 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement