पंजाब पुलिस ने नाकाम की टारगेट किलिंग की साजिश, 4 पिस्तौल समेत लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा सचिन गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी की पहचान लॉरेंस गैंग के शातिर बदमाश सचिन उर्फ बच्ची के रूप में हुई है. वह हिसार के मंगाली का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से चार पिस्तौल समेत 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.

Advertisement
पकड़ा गया बदमाश सचिन बच्ची कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है पकड़ा गया बदमाश सचिन बच्ची कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाना चाहते हैं, इसी के चलते पंजाब पुलिस को बीच एक बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने खरड़ के लांडरां से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के एक खास गुर्गे सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गैंग के दूसरे गुर्गों के साथ मिलकर टारगेट किलिंग प्लान कर रहा था. यह जानकारी खुद पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बुधवार को दी. 

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी की पहचान लॉरेंस गैंग के शातिर बदमाश सचिन उर्फ बच्ची के रूप में हुई है. वह हिसार के मंगाली का रहने वाला है. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से चार पिस्तौल समेत 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय इनपुट मिलने के बाद एडीजीपी प्रोमोद बान की निगरानी में एजीटीएफ की पुलिस टीम ने सचिन बच्ची को पकड़ने के लिए लांडरां में जाल फैलाया और चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के गेट के पास से सचिन को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. डीजीपी ने बताया कि आरोपी सचिन लॉरेंस गैंग के सदस्यों को रसद, सहायता और ठिकाने उपलब्ध कराने में शामिल था.

डीजीपी यादव के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी सचिन अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर टारगेट पर हमला करने की साजिश रच रहे थे.

Advertisement

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के सहायक महानिरीक्षक (AIG) संदीप गोयल ने बताया कि सचिन बच्ची का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह पंजाब पुलिस का वांछित अपराधी था. काफी वक्त से पुलिस उसे तलाश कर रही थी. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है, साथ ही इस मॉड्यूल से और ज्यादा बरामदगी और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.

इस मामले में 17 अक्टूबर 2013 को मोहाली के पुलिस स्टेशन स्टेट क्राइम में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 13 दर्ज की गई है. अब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF)  की टीम इस मामले में आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement