अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए सर्वे और सत्यापन करेगी मणिपुर पुलिस

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान लिलोंग, मिनुथोंग, क्वाक्ता, मयांग इंफाल, सोरा, कैरांग जैसे क्षेत्रों और इंफाल घाटी के अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जहां से बिना वैध वीजा या आईएलपी के अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की रिपोर्ट मिली है.

Advertisement
मणिपुर का यह अभियान पहलगाम हमले के मद्देनजर शुरू किया गया है मणिपुर का यह अभियान पहलगाम हमले के मद्देनजर शुरू किया गया है

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर मणिपुर पुलिस बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे अवैध बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगाने के लिए पूरे राज्य में सर्वेक्षण और सत्यापन अभियान चलाएगी. मंगलवार को मणिपुर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह अभियान लिलोंग, मिनुथोंग, क्वाक्ता, मयांग इंफाल, सोरा, कैरांग जैसे क्षेत्रों और इंफाल घाटी के अन्य क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जहां से बिना वैध वीजा या आईएलपी के अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों की रिपोर्ट मिली है.

Advertisement

संबंधित अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस थानों को शीर्ष पुलिस अधिकारियों द्वारा अनधिकृत बांग्लादेशी/पाकिस्तानी नागरिकों की उपस्थिति का सत्यापन करने और किसी भी अवैध अप्रवासी के पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस थानों को सत्यापन को दर्शाने के लिए उचित रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए कहा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement