Navi Mumbai Crime: पति ने की आत्महत्या, पत्नी ने दूसरी महिला पर लगाया उकसाने का आरोप, FIR दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक 29 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक महिला के खिलाफ उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

Navi Mumbai Crime: महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उस शख्स की मौत के बाद उसकी पत्नी ने एक दूसरी महिला पर अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक 29 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक महिला के खिलाफ उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया है. मृतक की पत्नी का कहना है कि उस महिला ने उसके पति को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया. अब उस महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है.

Advertisement

नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को 31 वर्षीय महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत उरण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है.

उरण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आगे बताया कि नवी मुंबई के उरण निवासी व्यक्ति ने 13 जनवरी को उसी इलाके में आरोपी महिला के आवास पर कथित तौर पर फांसी लगा ली, जिस पर उसे उकसाने का इल्जाम लगा है. 

पुलिस अफसर ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी महिला उस पर अपनी पत्नी को तलाक देने और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी. पुलिस ने शुरुआत में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद और पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement