कत्ल, लावारिस लाश और सीसीटीवी फुटेज... एक स्ट्रीट डॉग के सहारे कातिल तक ऐसे पहुंची पुलिस

इस सनसनीखेज कत्ल की कहानी का आगाज़ 13 अप्रैल की सुबह होता है. जब नवी मुंबई के नेरुल इलाके में खून से लथपथ एक अनजान शख्स की लाश मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. सबसे पहले पुलिस ने CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली.

Advertisement
कातिल तो पकड़ा गया, लेकिन मरने वाले की शिनाख्त अभी बाकी है कातिल तो पकड़ा गया, लेकिन मरने वाले की शिनाख्त अभी बाकी है

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

Navi Mumbai Murder Case: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने एक स्ट्रीट डॉग का पता लगाकर 45 वर्षीय एक शख्स के कत्ल का मामला सुलझा लिया. असल में जिस वक्त कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त वो स्ट्रीट डॉग मौका-ए-वारदात पर मौजूद था. उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं थीं. हत्या के आरोपी को घटना के दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

दरअसल, इस सनसनीखेज कत्ल की कहानी का आगाज़ 13 अप्रैल की सुबह होता है. जब नवी मुंबई के नेरुल इलाके में खून से लथपथ एक अनजान शख्स की लाश मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पुलिस को पता चला कि मरने वाला शख्स कचरा बीनने का काम करता था. उसके सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने किसी कुंद वस्तु से हमला किया था.

नवी मुबंई पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि तस्वीरों से पता चला कि पीड़ित के बेहोश हो जाने के बाद हमलावर वहां से चला गया था. हमलावर का चेहरा केवल आंशिक रूप से दिखाई दे रहा था और प्रथम दृष्टया घटना के समय वहां आसपास कोई नहीं था. लेकिन सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करते समय सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन ढगे ने अपराध स्थल पर एक काले कुत्ते को देखा, जिसके पेट पर सफेद पट्टी थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने ढगे ने देखा कि घटना के दौरान कुत्ता हमलावर पर नहीं भौंका था. पुलिस को कुत्ते और हमलावर के बीच संबंध का शक हो गया और कुत्ते की तलाश भी शुरू कर दी गई है. तलाशी के दौरान नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को नेरुल फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर रहने वाले एक शख्स के साथ एक कुत्ता मिला, जो सीसीटीवी कैमरे में दिखने वाले कुत्ते जैसा ही दिख रहा था.

पुलिस ने उस शख्स से पूछताछ की तो पता चला कि वो कुत्ता आमतौर पर 'भूर्या' नाम के एक लड़के के साथ रहता है. इसके बाद पुलिस को 15 अप्रैल के दिन भूर्या फ्लाईओवर पर सोता हुआ मिला. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ करने पर इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक, भूर्या का असली नाम मनोज प्रजापति है. उसने बताया कि वो मृतक से नाराज था क्योंकि वो उसे पीटता था और उसकी जेब से पैसे छीन लेता था.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल की सुबह, प्रजापति और कूड़ा बीनने वाले के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद मारपीट होने लगी. जिसमें कूड़ा बीनने वाले की मौत हो गई. मनोज प्रजापति ने पुलिस को बताया कि चूंकि वह आवारा कुत्ते को नियमित रूप से खाना खिलाता था, इसलिए वह हमेशा उसके साथ रहता था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में गवाह के रूप में उस 20 वर्षीय फुटपाथ निवासी को नामजद किया है, जो उन्हें मनोज प्रजापति तक ले गया था. पुलिस अभी तक उस पीड़ित की पहचान नहीं कर पाई है, जो सड़क किनारे रहता था और जिसका कत्ल कर दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement