थाने से उड़ाया पुलिस का जांच उपकरण, फिर रिमूव किया डेटा... ऐसे पकड़ा गया ये शातिर चोर

नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की जांच में इस्तेमाल की जाने वाली पुलिस किट चुराने और उसमें से डेटा हटाने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को नवी मुंबई टाउनशिप से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शातिर चोर ने पुलिस को चुनौती देते हुए पुलिस थाने से ही जांच उपकरण चुरा लिए. यही नहीं, उस शातिर चोर ने पुलिस के एक गैजेट का डेटा भी रिमूव कर दिया. थाने से पुलिस का सामान चोरी हो जाने से महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि अपराध की जांच में इस्तेमाल की जाने वाली पुलिस किट चुराने और उसमें से डेटा हटाने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को नवी मुंबई टाउनशिप से गिरफ्तार किया गया है. 

नवी मुंबई के कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक औदुंबर पाटिल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने 17 मई को सड़क पर लड़ाई के बाद एक अन्य मामले में आरोपी और एक किशोर को हिरासत में लिया था. तब उसे पुलिस स्टेशन लाया गया.

आरोप है कि थाने के पूछताछ कक्ष में मौजूदगी के दौरान आरोपी चोर ने अपराध की जांच के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली 'यथार्थ किट' ही चुरा ली और मौका देखकर वहां से भाग निकला. जांच उपकरण चोरी हो जाने से थाने में हड़कंप मच गया और फौरन उसकी तलाश में टीम रवाना की गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि बाद में आरोपी ने जांच किट से सारा डेटा हटा दिया. उनका कहना था कि अपराधों से संबंधित सबूतों के संग्रह का पूरा डेटा नष्ट हो गया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी युवक को कोपरखैरने इलाके से गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 380 (चोरी) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और घर में घुसकर चोरी करने की कई वारदातों में शामिल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement