खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बताकर करते थे जालसाजी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार

ये दोनों जालसाज खुद को यूपी के मुख्यमंत्री का सचिव और संयुक्त सचिव बताकर जालसाजी करते थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने इन दोनों शातिर जालसाजों को थाना ठाकुरगंज इलाके के गऊ घाट इलाके से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
UP STF ने इन दोनों जालसाजों को लखनऊ से पकड़ा है UP STF ने इन दोनों जालसाजों को लखनऊ से पकड़ा है

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव और संयुक्त सचिव बनकर लोगों के साथ जालसाजी करने वाले दो लोगों को यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों शातिर खुद को सीएम का सचिव बताकर को लोगों को नौकरी का झांसा देते थे. फिर उनके साथ ठगी करते थे.

ये दोनों लोगों से मिलने के वक्त खुद को यूपी के मुख्यमंत्री का सचिव और संयुक्त सचिव बताकर जालसाजी करते थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने इन दोनों शातिर  जालसाजों को थाना ठाकुरगंज इलाके के गऊ घाट इलाके से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े इन शातिर जालसाजों की शिनाख्त प्रदीप दुबे निवासी जौनपुर और मान सिंह निवासी दुब्बगा, लखनऊ के तौर पर हुई है. ये दोनों साथी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे.

यूपी एसटीएफ के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों के पास से एक कार, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं. अब दोनों शातिर ठगों से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन दोनों ने अभी तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement