एक दिन बाद नदी से मिली लापता मासूम बच्ची की लाश, पुलिस ने मां पर जताया हत्या का शक, हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

तीन साल की कल्याणी की लाश एक स्कूबा टीम ने घंटों की खोजबीन के दौरान नदी से निकाली. जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में बच्ची की मां संध्या को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है (फोटो- Gork) पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है (फोटो- Gork)

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

केरल के कोच्चि से हत्या का एक संगीन मामला सामने आया है. जहां घर से लापता तीन साल की एक मासूम बच्ची की लाश एक दिन बाद नदी से बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले मे पूछताछ और प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद बच्ची की मां पर ही हत्या का शक जताया है.

केरल पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि तीन साल की बच्ची कल्याणी को उसकी मां मट्टाकुझी में आंगनवाड़ी से अपने साथ ले गई थी. उसके बाद वो बच्ची लापता हो गई. उस बच्ची की तलाश चल ही रही थी कि मंगलवार की सुबह एक नदी में उसकी लाश पाई गई.

Advertisement

तीन साल की कल्याणी की लाश एक स्कूबा टीम ने घंटों की खोजबीन के दौरान नदी से निकाली. जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में बच्ची की मां संध्या को हिरासत में ले लिया.

कोच्चि के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शक है कि बच्ची की मां संध्या ने ही उसे नदी में फेंक दिया था. उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी बच्ची को सोमवार शाम को आंगनवाड़ी से उठाया था. पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि महिला रात में अलुवा के पास मूझिकुलम इलाके में पहुंची थी.

जैसे ही लड़की लापता हुई और महिला ने बच्ची के बारे में विरोधाभासी बयान दिए थे, जिसके बाद उसके परिवार ने शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. 

Advertisement

कोच्चि के पुलिस अफसर ने कहा, 'पूछताछ के दौरान, उस महिला ने उस स्थान के बारे में विरोधाभासी बयान दिए, जहां उसने बच्ची को छोड़ा था. एक बिंदु पर, महिला ने कहा कि उसने बच्ची को मूज़िकुलम पुल से नदी में फेंक दिया था.

पुलिस अफसर ने कहा कि पुलिस टीम और स्कूबा गोताखोरों ने नदी में खोज की. परिणामस्वरूप आखिरकार मंगलवार को तड़के बच्ची की लाश बरामद हो गई. उन्होंने कहा, 'महिला कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित बताई जा रही है. लेकिन वैज्ञानिक रूप से इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.'

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कल्याणी की मां से पूछताछ चल रही है और उसकी गिरफ्तारी अभी दर्ज नहीं की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement