Sheetal Simmi Chaudhary Murder Mystery: हरियाणा की उभरती म्यूजिक वीडियो आर्टिस्ट और मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की मौत ने उनके फैंस को झकझोर दिया है. शूटिंग के लिए घर से निकली शीतल की लाश दो दिन बाद एक नहर के पास मिली. उसके गले पर गहरे कट के निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी. उसकी लाश की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई. अब सवाल ये है कि ये मौत महज हादसा था या खूनी साजिश?
रहस्यमयी तरीके से लापता थी सिम्मी
पानीपत की रहने वाली 23 वर्षीय मॉडल शीतल हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम करती थी. लोग उसे सिम्मी चौधरी के नाम से जानते थे. 14 जून को गांव अहर में शूटिंग के लिए गई थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी. देर शाम तक उससे कोई संपर्क भी नहीं हुआ. तब उसके परिवार वालों ने पानीपत के मतलौड़ा थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया. शीतल उर्फ सिम्मी हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की एक उभरती मॉडल थी.
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने त्वरित रूप से उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि शीतल काफी समय तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी, लेकिन 14 जून के बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. ना ही उसकी कोई पोस्ट दिखाई दी.
लाश ने दी कत्ल की गवाही
16 जून को सोनीपत जिले के खरखोदा थाना क्षेत्र से एक युवती की लाश रिलायंस नहर के पास बरामद हुई. लाश के हालात देखकर साफ पता चल रहा था कि लड़की का गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी और नहर में लाश को फेंका गया था.
टैटू से हुई पहचान
शुरुआत में लड़की की लाश की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन उसकी कलाई और चेस्ट पर बने टैटू से शिनाख्त हो गई. शीतल की बहन ने उसकी लाश देखते ही फौरन उसे पहचान लिया. शीतल की मौत का पता चलते ही परिजनों में शोक की लहर फैल गई.
पुलिस ने की हत्या की पुष्टि
सोनीपत पुलिस ने डीएसपी राजबीर सिंह के हवाले से बताया कि लड़की के गले पर गहरे कट हैं, इसलिए साफ तौर पर यह हत्या का मामला है, कोई दुर्घटना नहीं. पुलिस ने बताया कि लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है.
साजिशन हत्या का मामला
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि शीतल की हत्या सुनियोजित लग रही है. क्योंकि कत्ल कहीं और किया गया और फिर लाश को हत्या के बाद नहर में फेंका गया. जिस जगह शीतल की लाश मिली है, उस जगह के आसपास की CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन डेटा की जांच की जा रही है.
सुनील के साथ थी शीतल
बताया जा रहा है जिस कार में शीतल और उसके बॉयफ्रेंड शूटिंग पर गए थे, वह पानीपत की नहर में मिली है, शीतल का दोस्त सुनील घायल हालत में ही पानीपत के एक अस्पताल में भर्ती है. जबकि शीतल का लाश सोनीपत में मिली है. इसलिए दो जिलों की पुलिस अब इस मिस्ट्री को सुलझाने में लगी है. पुलिस का कहना है कि शीतल उस दिन अपने साथी सुनील के साथ कार में सवार थी. पुलिस को कार नहर में गिरने की सूचना मिली थी.
परिवार की आशंका
शीतल के परिवार का आरोप है कि इस हत्या में सुनील का हाथ हो सकता है. शीतल की बहन ने बताया कि वीडियो कॉल में शीतल ने कहा था कि उसका बॉयफ्रेंड उसे मजबूर करने की कोशिश कर रहा था.
जांच के लिए पुलिस की संयुक्त टीम
यह मामला हरियाणा के दो जिलों में उलझा है. लिहाजा, पानीपत- सोनीपत पुलिस ने मामलों की गहनता से जांच के लिए संयुक्त टीम बनाई है. दोनों जिलों के पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हैं और हर एंगल से इस हत्याकांड की जांच जारी है.
मर्डर मिस्ट्री सुलझाने की कोशिश
दोनों जिलों की पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या वाकई गला काटकर शीतल की हत्या की गई? क्या हत्या के बाद उसकी लाश को नहर में फेंका गया? जो कार दुर्घटना हुई वह हादसा था, या किसी साजिश के तहत कार नहर में गिराई गई थी?
मोबाइल और सीसीटीवी की जांच
पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. जिसके चलते शीतल और सुनील के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा, सोशल मीडिया ट्रैफिक और नहर तक जाने वाले रास्तों पर लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही हत्या का कारण और आरोपी का पता चल जाएगा.
aajtak.in