प्यार, ब्रेकअप और हत्या... युवक ने किया पूर्व प्रेमिका के लवर का मर्डर

ठाणे के कल्याण में युवक की हत्या के आरोपी पकड़े गए हैं. लकड़ी की पूर्व प्रेमी ने ही दोस्तों के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या की थी. दोनों के बीच फोन पर कहासुनी हुई थी. इसके बादे भरे बाजार युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
कल्याण पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्या के आरोपी. कल्याण पुलिस ने गिरफ्तार किए हत्या के आरोपी.

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

मुंबई (Mumbai) से सटे कल्याण (Kalyan) में रविवार शाम को युवक की हत्या कर दी गई थी. भरे बाजार युवक को चाकू से गोदकर मार डाला गया है. मृतक की पहचान 22 साल के आदित्य बर के रूप में हुई थी. वह गोवंडी इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में गहराई से जांच शुरू की थी.

जांच में खुलासा हुआ कि आदित्य की हत्या करने वाला उसकी प्रेमिका का पूर्व प्रेमी है. कल्याण पुलिस ने हत्या के मास्टर माइंड सहित वारदात में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की आदित्य के साथ फोन पर कहासुनी हुई थी. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य को मार डाला.

Advertisement

कुछ समय पहले हुआ था ब्रेक-अप 

कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस के मुताबिक, 19 साल की लड़की का ललित नाम के लड़के साथ प्रेम संबंध था. मगर, कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद लड़की आदित्य बर के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी. इस बात की जानकारी ललित को भी लग गई थी. 

लड़की को लेकर ललित और आदित्य के बची फोन पर विवाद भी हुआ था. रविवार की शाम लड़की दिवा से कल्याण आई हुई थी. आदित्य भी उसके साथ मौजूद था. ललित अपने कुछ दोस्तों के साथ आदित्य से मिलने पहुंचा. उनके बीच जमकर कहासुनी हुई. इसी बीच ललित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आदित्य को चाकुओं से गोद दिया.

मुख्य आरोपी दो दोस्तों के साथ हो गया था फरार 

भरे बाजार आदित्य की हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे. कोलसेवाड़ी पुलिस ने बताया कि हत्या को लेकर धारा 302 में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद हमने हत्या में शामिल एक आरोपी नकुल को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. मगर, मुख्य आरोपी ललित उज्जैनकर और उसके दो साथी फरार हो गया था.

Advertisement

तीन को एमपी के नेपानगर से किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, ललित और उसके दो दोस्त ट्रेन से एमपी के नेपानगर के लिए भाग निकले थे. यह जानकारी मिलने के बाद कल्याण पुलिस की एक टीम भी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नेपानगर के लिए रवाना हुई थी.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को नेपानगर से गिरफ्तार कर लिया और कल्याण लेकर आई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल सभी को पांच दिन की रिमांड में लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement