छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक्सिस बैंक में करोड़ों रुपए की लूट हुई थी. पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट की रकम और कीमती सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी.
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ पुलिस ने एक्सिस बैंक में डकैती मामले में सरगुजा संभाग के झारखंड बार्डर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से नोटों से भरे बैग के साथ बैंक में गिरवी रखे गहनों को भी जब्त किया है. पुलिस ने साइबर सेल की टीम के साथ मिलकर डकैतों को गिरफ्तार किया.
बैंक खुलते ही घटना को दिया था अंजाम
इस मामले में आईजी अजय यादव ने बताया कि 19 सितंबर की सुबह एक्सिस बैंक में डकैती की घटना हुई थी. सात आरोपियों ने बैंक खुलते ही वहां के कर्मचारियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी बैंक से 4 करोड़, 19 लाख 46 हजार रुपये कैश और 2 किलो 917 ग्राम की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. ज्वेलरी की कीमत 1 करोड़ 43 लाख रुपये है. आरोपी कुल 5 करोड़ 62 लाख की डकैती कर मौके से फरार हो गए थे.
नाकेबंदी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू की. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक और कार के अलावा बाइक से भाग रहे थे. जांच में सामने आया कि कुछ आरोपी गया के शेरावाटी गैंग से संबंधित है.
पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के जिलों में जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी की. साथ ही अंबिकापुर डिवीजन के बलरामपुर जिला में पुलिस बल तैनात किया गया. इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस को पांच और आरोपियों के शामिल होने का शक है. पुलिस को शक है कि बाकी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड और ओडिशा की तरफ भागे हैं. इस वजह से पुलिस ने झारखंड और ओडिशा पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
नरेश शर्मा