देवबंद में ATS और NIA के बाद अब पुलिस का एक्शन, बाहरी लोगों के चेक होंगे दस्तावेज

Deoband News: उत्तर प्रदेश के देवबंद में पुलिस अभियान चलाकर बाहर से आकर रहने वाले लोगों की जांच करेगी. बता दें कि इससे पहले केंद्रीय एजेंसियों ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी मिले थे.

Advertisement
देवबंद में बाहरी लोगों चेक होंगे दस्तावेज. (Representational image) देवबंद में बाहरी लोगों चेक होंगे दस्तावेज. (Representational image)

aajtak.in

  • देवबंद,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • देवबंद से पकड़े जा चुके हैं कई संदिग्ध
  • जांच के दौरान मिले थे कई फर्जी दस्तावेज

Deoband News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद से बीते एक महीने में NIA और यूपी ATS ने कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें कुछ ऐसे थे, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए देवबंद में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. NIA और यूपी ATS ने फर्जी आधार कार्ड व अन्य फर्जी कागजात भी बरामद किए थे. इसके अलावा NIA ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े एक मामले में भी कार्रवाई की. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और यूपी ATS के बाद अब सहारनपुर पुलिस नए सिरे से देवबंद में ऐसे लोगों की जांच पड़ताल करेगी. पुलिस उनके दस्तावेज चेक करेगी, जो दूसरे राज्यों या विदेश से आकर यहां पढ़ रहे हैं.

Advertisement

देवबंद से कई संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था. सहारनपुर के एसपी देहात आईपीएस सूरज कुमार राय का कहना है कि एक महीने में देवबंद में तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं. कुछ लोगों के पास फर्जी दस्तावेज मिले थे, जिनके माध्यम से लोग देवबंद में रह रहे थे. समय-समय पर देवबंद में मौजूद स्थानीय खुफिया तंत्र संदिग्धों के दस्तावेजों का सत्यापन करता रहा है. एक बार फिर देवबंद में बाहरी लोगों के दस्तावेजों को नए सिरे से चेक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से देवबंद-लखनऊ तक मुस्लिम संगठनों की बैठक, बन रही रणनीति

एसपी देहात सूरज कुमार राय ने कहा कि तीन व्यक्तियों की अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तारी की गई है. सेंट्रल एजेंसी ने बीते एक महीने में कार्रवाई की है. इसमें फर्जी कागजात का मामला भी है. एटीएस ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा जो दो अन्य मामले हैं, जिसमें NIA ने एक गिरफ्तारी की है. जहां तक अभियान की बात है, इसमें लगातार थाने स्तर पर और एलआईयू स्तर पर कार्रवाई की जाती है. स्कूल, मदरसे द्वारा सूचना दी जाती है. इसकी सख्ती से जांच की जाएगी.

Advertisement

(रिपोर्टः पिंटू शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement