दिल्ली में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, नीरज बवाना गिरोह का मददगार गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) रवि कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
एनकाउंटर के दौरान बदमाश सचिन के पैर में गोली लगी है एनकाउंटर के दौरान बदमाश सचिन के पैर में गोली लगी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

दिल्ली में शुक्रवार को एक एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कुख्यात नीरज बवाना गिरोह के एक मददगार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया बदमाश पहले से कई मामलों में वॉन्टेड है. उसके खिलाफ हत्या और डकैती जैसे संगीन मामले भी दर्ज हैं.

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP) रवि कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में करणी सिंह शूटिंग रेंज के पास पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नीरज बवाना गिरोह के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

DCP रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन एक घोषित अपराधी है. उन्होंने बताया कि वह हत्या और सशस्त्र डकैती सहित कई मामलों में वांछित था, और लाजपत नगर में गोलीबारी के सिलसिले में भी वॉन्टेड था.

पुलिस उपायुक्त के अनुसार, गैंगस्टर नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के एक ज्ञात सहयोगी सचिन को फरीदाबाद से तुगलकाबाद की ओर जाने की सूचना के आधार पर रोका गया. इसके लिए पुलिस की एक टीम ने वहां रास्ते पर जाल बिछाया.

रवि कुमार सिंह ने आगे बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे संदिग्ध को मोटरसाइकिल पर देखा गया था. जब सचिन को रोका गया तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मोटरसाइकिल से गिर गया और उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं.

डीसीपी रवि के मुताबिक, एक गोली सब-इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. पुलिस टीम की बार-बार चेतावनी के बावजूद आरोपी ने फायरिंग जारी रखी. डीसीपी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बदमाश सचिन के पैर में गोली लग गई और वो पकड़ा गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सचिन के पास से एक पिस्तौल, दो खाली कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement