बिहार के मजदूरों की तमिलनाडु में पिटाई का वीडियो शेयर करने पर एक्शन, जमुई से 1 गिरफ्तार

बिहार के मजदूरों की तमिलनाडु में पिटाई के मामले को लेकर पुलिस अब एक्शन में आ गई है. आर्थिक अपराध शाखा ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस ने फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और जीमेल को भी नोटिस देकर 42 वीडियो जांच के लिए सुरक्षित रखने को कहा है.

Advertisement
एक्शन में बिहार पुलिस (फाइल फोटोः पीटीआई) एक्शन में बिहार पुलिस (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

तमिलनाडु में बिहार के रहने वाले मजदूरों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर बिहार में सियासत गर्म हो गई थी. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा में ये मुद्दा उठाया था तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की थी. बाद में तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने वायरल वीडियो को फेक बताया था.

Advertisement

अब इसे लेकर बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है. बिहार पुलिस ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले के दावे के साथ सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बिहार पुलिस ने जमुई से एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पकड़ा है.

बिहार पुलिस ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बिहार पुलिस की ओर से ये बताया गया है कि आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में जो चार लोग चिह्नित किए गए थे, उनके नाम अमन कुमार, राकेश तिवारी, युवराज सिंह राजपूत और मनीष कश्यप हैं. अमन कुमार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर का निवासी है.

Advertisement

बताया जाता है कि बिहार पुलिस ने अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बिहार पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर फेक वीडियो शेयर कर दावा किया गया था कि तमिलनाडु में बिहार के एक मजदूर की हत्या कर दी गई है और पिटाई की जा रही है. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है.

पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के करीब 30 वीडियो शेयर किए गए हैं जिसकी वजह से तमिलनाडु में रहने वाले बिहार के मजदूर भयभीत हैं. बिहार के मजदूर वीडियो की वजह से डर कर तमिलनाडु छोड़ रहे हैं. बिहार पुलिस ने ये भी कहा है कि 42 वीडियो को लेकर सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिस दिया गया है.

बिहार पुलिस ने नोटिस देकर फेसबुक से नौ, ट्विटर और यूट्यूब से 15-15 और जीमेल से तीन वीडियो जांच के लिए सुरक्षित रखने को कहा है. पुलिस के मुताबिक आर्थिक अपराध शाखा की 10 सदस्यीय टीम इन वीडियो का विश्लेषण कर रही है. बिहार पुलिस ने ये भी कहा है कि इस तरह के वीडियो पोस्ट और शेयर कर अफवाह फैलाने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने तमिलनाडु में प्रदेश के मजदूरों के साथ मारपीट की घटनाओं का मुद्दा वहां की सरकार के सामने भी उठाया है. बिहार सरकार ने चार शीर्ष अधिकारियों की एक टीम भी तमिलनाडु भेजी है जो वहां मामले की जांच कर रही टीम के साथ कोर्डिनेट करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement