राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की SIT हर पहलू को खंगाल रही है. इसी दौरान राजा के परिवार ने एक बार फिर से सोनम, राज और अलका समेत सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग दोगराई है. साथ ही इस मामले में कैब ड्राइवर पीयूष और टी स्टॉल के मालिक साहिल यादव के बयान ने उजाला के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या है ये माजरा? देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.