गुजरात एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने अलकायदा आतंकवादी संगठन के एक मॉड्यूल पर बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. गुजरात एटीएस ने इन चार कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक गिरफ्तारी देश की राजधानी दिल्ली में हुई है, जबकि एक दिल्ली से सटे नोएडा में हुई है. गुजरात से दो और दिल्ली व नोएडा से एक-एक आतंकवादी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.