अफेयर के चक्कर में पति से की लड़ाई, फिर गुस्सा में महिला ने पिता के झोपड़ी में लगाई आग, दो मासूमों की मौत

इंदौर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते एक महिला ने पति से झगड़ा करके अपने पिता की झोपड़ी में आग लगा दी. झोपड़ी के अंदर आरोपी महिला के भाई की दो बच्चियां सोई हुई थीं. दोनों की जलकर मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • पति से झगड़ा कर रही महिला को पिता ने मारा थप्पड़
  • महिला ने गुस्से में पिता की झोंपड़ी में लगा दी आग
  • झोंपड़ी में सो रही दो बच्चियों की जलने से हुई मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने अपनी दो नाबालिग भतीजियों को झोपड़ी में आग लगाकर मार डाला. मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मरने वाली दोनों बच्चियों की उम्र चार और छह साल थी. इस मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी बरखा मेदा को गिरफ्तार किया है.

इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, "बरखा की दूसरी शादी हो रखी थी. और उसका एक अन्य शख्स के साथ भी अफेयर था. इसी बात पर बरखा की अक्सर अपने दूसरे पति से लड़ाई होती थी. सोमवार को भी दोनों इसी बात पर लड़ रहे थे. लड़ाई के दौरान बरखा के पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया. जिससे उसे गुस्सा आ गया.''

Advertisement

गुस्से में आकर झोंपड़ी में लगाई आग
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बरखा ने गुस्से में आकर अपने पिता की झोपड़ी में आग लगा दी. उस समय झोंपड़ी में बरखा के भाई की दोनों बेटियां सोई हुई थीं. आग पर समय रहते काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक दोनों बच्चियां आग की चपेट में आ चुकी थीं. जिससे उनकी मौत हो गई.

बच्चियों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना के समय बच्चियों के माता-पिता घर पर नहीं थे. बच्चियों के माता-पिता को जैसे ही इस घटना का पता चला वे फौरन वहां पहुंचे. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बरखा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement