मेरठ की मुस्कान से शातिर निकली फिरोजाबाद की शशि, पति की हत्या का बनाया ऐसा प्लान, सुनकर हो जाएंगे हैरान

फिरोजाबाद जिले में मेरठ के 'मुस्कान कांड' जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मुस्कान की तरह शशि नामक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. उसकी मौत को सामान्य घटना की तरह पेश किया गया, लेकिन मृतक की मां की सूझबूझ की वजह से इस मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement
फिरोजाबाद जिले में मेरठ के 'मुस्कान कांड' जैसी वारदात सामने आई है. (Photo: X/@firozabadpolice) फिरोजाबाद जिले में मेरठ के 'मुस्कान कांड' जैसी वारदात सामने आई है. (Photo: X/@firozabadpolice)

aajtak.in

  • ,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मेरठ के 'मुस्कान कांड' जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मुस्कान की तरह शशि नामक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति को मौत की नींद सुला दिया. उसकी मौत को सामान्य घटना की तरह पेश किया गया, लेकिन मृतक की मां की सूझबूझ की वजह से इस मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में रहने वाले सुनील की 14 मई को रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी. उस समय परिवार ने इसे स्वाभाविक मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद सुनील की मां को अपनी बहू शशि के व्यवहार पर शक हुआ. उन्होंने टूंडला थाने में जाकर बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

इस दौरान पुलिस ने शशि की हरकतों पर नजर रखना शुरू कर दिया. उसकी संदिग्ध स्थिति पाए जाने के बाद शशि को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वो टूट गई. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले यादवेंद्र नामक एक व्यक्ति के साथ उसके प्रेम संबंध हैं. वो उसके साथ रहना चाहती थी, लेकिन सुनील उनके रिश्ते के बीच में आ रहा था.

Advertisement

यही वजह है कि शशि और यादवेंद्र ने सुनील को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. उसके हत्या की साजिश रची गई. इसके तहत यादवेंद्र ने शशि जहर देकर पति को देने के लिए कह दिया. 13 मई की शाम आरोपी महिला ने खिचड़ी में जहर मिलाकर अपने पति को खिला दिया. इसकी वजह से सुनील की हालत खराब हो गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के बाद सुनील की तबियत ठीक हो गई.

सुनील वापस अपने घर आ गया. लेकिन शशि ने अगले ही दिन दही में जहर मिलाकर फिर से उसे दे दिया. इस बार सुनील की किस्मत खराब निकली. जहर के असर की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शशि और यादवेंद्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. हत्या में इस्तेमाल जहर की पुड़िया बरामद कर ली गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement