फतेहपुर में लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण कराने का प्रयास, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले (UP Fatehpur) में लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन की कोशिश कराए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण कराने का प्रयास. (Representational image) लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण कराने का प्रयास. (Representational image)

aajtak.in

  • फतेहपुर,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे का है मामला
  • चीख-पुकार सुनकर आरोपी लड़की को छोड़कर हुए फरार

यूपी के फतेहपुर जिले (UP Fatehpur) में कथित लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बाजार से लड़की को पहले से घात लगाए बैठे दो मुस्लिम युवकों ने कथित रूप से अगवा कर लिया और इलाके के सैयद बाबा के स्थान पर ले जाकर उसका जबरन धर्मांतरण और निकाह करने का प्रयास किया. इस दौरान लड़की के अपहरण की सूचना पर परिजन खोजबीन करते हुए सैयद बाबा के स्थान पर पहुंचे तो अपहरणकर्ता लड़की को छोड़कर भाग गए. परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक लड़की का बाइक सवार दो मुस्लिम युवकों ने अपहरण कर लिया और सैय्यद बाबा स्थान पर ले जाकर जबरन धर्मांतरण और निकाह का प्रयास किया. सीओ जाफरगंज अनिल कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाना में एक लड़की को जबरन अगवा करने का केस दर्ज किया गया है. धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया है. केस दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

केन्द्रीय मंत्री व जिले की BJP सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अगर यही सपा की सरकार होती तो कोई नहीं पकड़ा जाता और न ही कोई कार्रवाई होती. कम से कम यह जानकारी हो रही है. सरकार व प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. कोई ऐसी हरकत करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों पर बुलडोजर चलना ही चाहिए.

Advertisement

अयाह-शाह BJP विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. धर्म परिवर्तन निंदनीय है. यह अपराध की श्रेणी में आता है. मैं इस मामले पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा. इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा और सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करूंगा.

रिपोर्टः नितेश श्रीवास्तव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement