UP: भदोही में नशे में धुत युवक ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

एक बार फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने की खबर आई है. इस बार उत्तर प्रदेश के भदोही में एक शख्स ने नशे की हालत में ये हरकत की है. इसके बाद से नाराज कांग्रेस का कार्यकर्ता शख्स पर कार्रवाई की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • भदोही,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • प्रतिमा तोड़ने से पहले शख्स ने किया हंगामा
  • धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने शनिवार को बताया कि उस समय कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने शहर के चौराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को गिरा दिया. पुलिस ने कहा कि बाद में यहां चौरी इलाके के सुभाष चौहान के रूप में पहचाने जाने वाले इस व्यक्ति ने इंदिरा मिल चौराहे पर स्थित मूर्ति महात्मा गांधी को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. इस घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया है.

Advertisement

नशे में था आरोपी शख्स

जिलाधिकारी अरयाका अखौरी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने संगमरमर की मूर्ति को जमीन पर गिराकर जबरदस्ती तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि वह बाइक पर आया था लेकिन मूर्ति तोड़कर पैदल ही भागा था. ये साफ था कि वह पूरी तरह नशे में था.

'मूर्ति तोड़ने से पहले जमकर किया हंगामा'

डीएम ने कहा कि वहां जल्द ही महात्मा गांधी की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी. घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार, शख्स की हरकत के चलते वहां पुलिस कर्मियों सहित सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया था. उन्होंने कहा कि प्रतिमा तोड़ने से पहले, व्यक्ति ने एक घंटे तक हंगामा भी किया था.

धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

घटना की जानकारी होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और वहां धरना दिया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इलाके में शांति बहाली के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Advertisement

न्यूयॉर्क में भी तोड़ी गई थी गांधी की प्रतिमा

गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के समीप यूनियन स्क्वायर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई थी. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने कांस्य की गांधी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की. अमेरिका में रह रहा भारतीय समुदाय इस घटना से काफी आहत हुआ और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. वैसे इसके अलावा पिछले साल भी अमेरिका में गांधी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई थी. वो मूर्ति कैलिफोर्निया में लगी हुई थी. लेकिन कुछ उपद्रवियों ने उसके साथ तोड़फोड़ कर दी थी, जिसके बाद बड़ा बवाल काटा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement