ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिवाली की रात हिट एंड रन के दो दिल दहला देने वाले मामले सामने आए. पहला मामला एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी के गेट नंबर-2 का है. सेक्टर-119 इलाके की इस सोसाइटी के बाहर एक कार चालक ने आतिशबाजी के दौरान बाहर खड़े एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. इस मामले का वीडियो वायरल हो गया है.
हिट एंड रन मामले का यह वीडियो पास की बहुमंजिला इमारत पर खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. अब सेक्टर 113 थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. देखें Video:-
दूसरा मामला बिसरख थाना इलाके का है. दिवाली की रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 7 एवेंन्यु के पास शराब के नशे में एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े सिक्योरिटी गार्ड को उड़ा दिया. घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा गया कि अनियंत्रित तरीके से कार दौड़ाने वाला शख्स कई और लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता था. देखें Video:-
थाना बिसरख पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. SUV चालक ने तीन लोगों को टक्कर मारी थी. पुलिस आरोपी चालक सिद्धार्थ से पूछताछ कर रही है. गौर सिटी 2 पास सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं, सेक्टर 119 थाना पुलिस एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी के पास हिट एंड रन की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.
अरविंद ओझा