शनिवार (आज) को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार दुर्घटना की शिकार हो गई. इस हादसे में मंत्री सांरग बाल-बाल बच गए. हादसा गुजरात के भीलड़ी में हुआ.
यहां गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने मंत्री सारंग की इनोवा को टक्कर मार दी. घटना में इनोवा के बाएं तरफ के दोनों दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बड़ी मुश्किल से दरवाजे खोलकर मंत्री विश्वास सारंग को बाहर निकाला गया.
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगठन ने उन्हें बनासकांठा जिले की चार विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है. बीते कई दिनों से वह बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले रहे हैं.
शनिवार को भी मंत्री विश्वास सारंग कांकरेज विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लौट रहे थे. लेकिन इसी दौरान भीलड़ी में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने मंत्री सारंग की इनोवा को टक्कर मार दी.
हादसे के बाद मंत्री सारंग सहित कार में मौजूद लोग उसी में फंस गए थे. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए कार के गेट खुल नहीं रहे थे. बाद में किसी तरह से मंत्री सहित सभी को कार से सकुशल बाहर निकाला.
जहां बैठे थे मंत्री वहीं पर मारी टक्कर
मामला इसलिए भी गंभीर बताया जा रहा है कि क्योंकि ट्रक से ठीक उसी जगह टक्कर मारी गई, जहां मंत्री विश्वास सारंग बैठे हुए थे. टक्कर से बाद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी हरकत में आए और ट्रक को रुकवाया गया. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
मंत्री सारंग ने दी खुद के सकुशल होने की जानकारी
घटना के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया के जरिए खुद के सकुशल होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''गुजरात प्रवास पर अपनी प्रभार विधानसभा कांकरेज से पालनपुर जाते वक्त मेरी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. मैं और मेरी कार में सवार सभी लोग पूरी तरह से सकुशल हैं. फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से फिक्र करने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार. भगवान की कृपा से हम सब सुरक्षित हैं.''
रवीश पाल सिंह