गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम क्षेत्र की पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की फार्च्यून सोसाइटी से चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां चोरों ने 23 अक्टूबर की रात फ्लैट से करीब 20 लाख रुपये के जेवर और 25 हजार नगद चोरी किए. पीड़ित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस माले की जांच कर रही थी चोरी की इस वारदात के चार दिन बाद कूरियर से पार्सल आया. जिसमें चोरी किए हुए 4.5 लाख के जेवर थे. यह देखकर पीड़ित और पुलिस भी हैरान है अब कोरियर भेजने वालों की तलाश की जा रही है.
पीड़ित प्रीति सिरोही मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली हैं. वो परिवार के साथ राजनगर एक्सटेंशन में मौजूद फॉर्च्यून रेजिडेंसी में रहती हैं. प्रीति दिवाली मनाने अपने परिवार के साथ 23 अक्टूबर को बुलंदशहर गई थीं. जब वो 27 अक्टूबर की शाम वापस लौटी तो उन्होंने देखा कि फ्लैट और अलमारी के ताले टूटे हैं और उसमें रखा कैश और जेवर गायब हैं. तुरंत ही उन्होंने थाने में FIR दर्ज कराई.
अचानक 29 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे कूरियर बॉय एक पार्सल लेकर उनके फ्लैट पर आया. जब प्रीति सिरोही ने उस पार्सल को देखा तो उस पर उनका नाम, फ्लैट और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था. पार्सल खोलकर देखा तो उसमें उनकी वह ज्वेलरी रखी मिली, जो चोरी हुई थी. पार्सल में करीब साढ़े चार लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात रखे हुए थे. एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बॉक्स भी था, जो उस दिन चोरी हुआ था.' उन्होने तुरंत ही इसकी जानकारी भी पुलिस को दी.
पुसिस को जांच के दौरान पता चला कि पार्सल राजदीप ज्वेलर्स हापुड़ के नाम से भेजा गया है. पुलिस हापुड़ सर्राफा मार्केट पहुंची, लेकिन इस नाम की वहां कोई दुकान नहीं थी. इस मामले पर सीओ आलोक दुबे का कहना है कि फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
मयंक गौड़