अलमारी की चाबी नहीं देने पर काट दी महिला की उंगलियां, कानपुर में हुई बड़ी वारदात

कानपुर में मोबाइल व्यापारी के घर डकैती हुई. बदमाशों ने डर फैलाने के लिए मोबाइल व्यापारी की पत्नी की हाथ की उंगलियां काट दी. जान से मारने की धमकी दी और अलमारी में रखा सारा कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. डकैती की इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
डकैतों में काटी महिला की उंगलियां. डकैतों में काटी महिला की उंगलियां.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

यूपी के कानपुर में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट को अंजाम दिया. घर में लूट करने घुसे बदमाशों ने पहले तो परिवार के लोगों को बंधक बनाया फिर ज्वेलरी और कैश लूट लिया. इसके अलावा बदमाशों ने महिला के हाथ की दो उंगलियां काट दी. महिला ने कहा है कि बदमाश एक-दूसरे को नंबर से बुला रहे थे.

कोई भी किसी का नाम नहीं ले रहा था और न ही किसी के पास मोबाइल फोन नजर आ रहा था. बदमाशोंं ने हमें जान से मारने की धमकी भी दी थी. मोबाइल व्यापारी के घर हुई लाखों की डकैती की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और सबूत जुटा रही है. घायल महिला का इलाज भी कराया गया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

शहर के केशव पुरम की घटना

दरअसल, मोबाइल व्यापारी कमलेश शर्मा शहर के केशव पुरम में अपने परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार देर रात मुंह बांधे हुए पांच डकैत उनके घर में घुए आए. घटना के वक्त कमलेश घर पर नहीं थे. डकैतों ने सबसे पहले कमलेश के दोनों बच्चों को बंधक बनाया. फिर टीवी देख रही कमलेश की पत्नी पुष्पा को बंधक बना लिया. 

पुष्पा ने पुलिस को बताया कि डकैत एक दूसरे को नंबर से बुला रहे थे. उन लोगों ने हमारे हाथ टेप से बांध दिए थे. तभी उनमें से एक ने मेरे हाथ की दो उंगलियां काट दीं. हाथ से खून बहता देखा बच्चे भी घबरा गए. फिर उन लोगों ने अलमारी की चाबी मांगी. धमकी दी कि यदि चिल्लाए और चाबी नहीं दी तो गर्दन काट देंगे.

लाखों के जेवर और कैश लूटा

पुष्पा ने आगे बताया कि मैंने उन्हें चाबी दे दी. इसके बाद डकैतों ने अलमारी में रखा सारा कैश और ज्वेलरी लूट लिया और फरार हो गए. जब डकैत घर से चले गए तो मैंने पति को फोन करके घटना की जानकारी दी. 

Advertisement

डीसीपी ने भी किया मुआयना

कमलेश शर्मा ने तुरंत ही घर में हुई लूट की खबर पुलिस को दी. उंगलियां काटे जाने की बात सामने आने पर डीसीपी प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने पूरे घर का मुआयना किया और महिला से पूरी जानकारी ली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement