सूरत शहर के उधना रेलवे स्टेशन के यार्ड से 22 मार्च को एक महिला की लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने इस मामले में महिला की हत्या के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी मृत महिला का भांजा है. मामी के साथ अवैध संबंधों के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 22 मार्च को सूरत शहर के उधना रेलवे स्टेशन के यार्ड से एक महिला की लाश रेलवे पुलिस ने बरामद की थी. महिला की लाश को घास के बीच छिपाकर रखा गया था. हत्या के आरोपी तक पहुंचने के लिए सूरत और उधना रेलवे पुलिस ने दोनों रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया था.
सीसीटीवी फुटेज में मृत पाई गई महिला के शरीर पर जो कपड़े थे, उसी कपड़ों में उसे उधना रेलवे स्टेशन पर एक छोटी बच्ची और एक पुरुष के साथ देखा गया, लेकिन सूरत रेलवे स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पुरुष सिर्फ बच्ची के साथ नजर आया. इसके बाद के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि पुरुष अपने दोनों हाथों में थैला लेकर ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचा लेकिन इस दौरान बच्ची भी साथ नहीं थी.
पुलिस ने बताया कि पुरुष बच्ची को लावारिस सूरत रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर ताप्ती-गंगा ट्रेन पकड़ कर बिहार रवाना हो गया था. पुलिस के मुताबिक, उधना रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड से मिली महिला की लाश और सूरत रेलवे स्टेशन से लावारिस मिली बच्ची का कोई संबंध है कि नहीं, इसको लेकर सीसीटीवी खंगाले गए तो दोनों के संबंध साबित तो हुए लेकिन क्या सम्बंध है, ये नही पता चल रहा था.
जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो उधना और सूरत रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी में दिखने वाला लालू उर्फ लल्लू बिंद को बिहार से गिरफ्तार कर रेलवे पुलिस सूरत ले आई.
सूरत रेलवे पुलिस के डिप्टी एसपी बीए चौधरी ने मीडिया को बताया कि जिसकी हत्या हुई उस महिला का नाम रीता देवी था और हत्या के आरोप में पकड़ा गया आरोपी लालू उसका भांजा था. मृतक महिला के चार बच्चे थे. रीता सबसे छोटी बच्ची को लेकर लालू के साथ सूरत आई थी. उन्होंने बताया कि रीता और लालू के बीच अवैध संबंध थे और दोनों बिहार से भागकर सूरत आए थे. अवैध संबंधों के चलते लालू और रीता के घरवाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे, जिसके चलते लालू ने रीता की हत्या का प्लान बनाया.
आरोपी लालू रीता बिहार ले जाने के बहाने 21 मार्च की सुबह करीब 6 बजे उधना रेलवे स्टेशन लेकर आया था. फिर रीता को लेकर लालू ट्रैक नंबर 7-8 के बीच पहुंचा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें
संजय सिंह राठौर