झांसी: बागेश्वर धाम जाने के लिए निकली तीन लड़कियां, सपरार डैम में मिली लाश

झांसी के सपरार डैम में मिले तीन अज्ञात शवों की पहचान हो गई है. तीनों युवतियां मउरानीपुर के कटरा मोहल्ला की रहने वाली थीं. वे बागेश्वर धाम जाने के लिए निकलीं थीं. लेकिन वापस नहीं लौटीं. परिजनों ने जब थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई तो उन्हें तीनों के शव दिखाए गए. परिजनों ने शवों की पहचान कर ली. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Advertisement
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

अमित श्रीवास्तव

  • झांसी,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

झांसी के सपरार डैम से संदिग्ध परिस्थितियों में मिले तीन अज्ञात शवों की पहचान हो गई है. तीनों युवतियां रेणु (28), ऋतु (30) और उनकी एक दोस्त रिंकी (26) मऊरानीपुर के कटरा मोहल्ला की रहने वाली थीं. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तीनों युवतियां शुक्रवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम जाने के लिए निकलीं थीं.

वे हर महीने सोमवार से शुक्रवार वहां जाया करती थीं. लेकिन इस बार जब वे वापस नहीं आईं तो परिजनों ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. लेकिन शनिवार को ही तीनों के शव सपरार डैम में तैरते मिले थे. उस समय उनकी पहचान नहीं हो पाई थी. इसलिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आसपास के थानों में इसकी जानकारी दी थी. ताकि युवतियां अगर आसपास के इलाके की ही रहने वाली होंगी तो उनकी पहचान हो जाएगी.

Advertisement

फिर जब शनिवार शाम को युवतियों के माता पिता थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बताया कि तीन युवतियों के शव सपरार डैम से संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. जब शवों की पहचान करवाई गई तो तीनों वही युवतियां निकलीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवतियों की मौत का आखिर क्या कारण है.

संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में तैरते मिले थे शव
एसएसपी राजेश एस ने बताया कि शनिवार के दिन स्थानीय लोगों को पानी में तैरता एक युवती का शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन तभी उन्हें सूचना मिली कि इसी डैम में दो और युवतियों के भी शव मिले हैं. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चौरसिया, पुलिस बल के साथ फिर से मौके पर पहुंचे. उन्होंने तैराकों की मदद से उन दो युवतियों के भी शव बाहर निकलवाए. फिर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

Advertisement

शरीर पर चोट के निशान नहीं
पुलिस ने बताया कि तीनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. झांसी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. एसएसपी राजेश एस ने कहा कि तीनों लड़कियां बागेश्वर धाम में दर्शन जाने के लिए कहकर 7 अक्टूबर को घर से निकली थीं. वे वहां कैसे गईं और बागेश्वर धाम में दर्शन करने या वहां पर क्या हुआ इसको लेकर जांच पड़ताल की जाएगी.

कौन हैं बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री?
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगाने को लेकर बहुत चर्चित हो रहे हैं. अपने विवादित बयान को लेकर भी वे चर्चाओं में बने रहते हैं.  वे सोशल मीडिया के माध्यम से काफी लोकप्रिय हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हजारों की भीड़ जुटती है. वह लोगों की समस्या को बिना बताए पहले ही पर्चे पर लिख देने का दावा करते हैं. भारत के साथ विदेशों में भी वह दरबार और रामकथा का आयोजन कर चुके हैं.

भूत प्रेत भगाने का भी करते हैं दावा
कई बार वह दरबार के दौरान महिलाओं को डांट भी देते हैं, जिसे लेकर वह चर्चाओं में रहते हैं. भूत प्रेत बाधाओं को दूर करने का भी वह दावा करते हैं. जिस कारण जो लोग अपने परिजनों पर भूत प्रेत की छाया होने का शक करते हैं वह भी वहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement