शाइन सिटी स्कैम में करोड़ों के घोटाले का चौथा आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

चर्चित शाइन सिटी के करोड़ों का घोटाला करने वाला चौथा आरोपी और कंपनी हेड आखिरकार वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे लग गया. वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच, लंका और चितईपुर थाने की पुलिस ने शाइन सिटी के कंपनी हेड राजीव सिंह को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Shine City Scam accused arrested Shine City Scam accused arrested

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • शाइन सिटी घोटाले का चौथा आरोपी गिरफ्तार
  • टीम की कामयाबी पर 50 हजार के इनाम की घोषणा

चर्चित शाइन सिटी के करोड़ों का घोटाला करने वाला चौथा आरोपी और कंपनी हेड आखिरकार वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे लग गया. वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच, लंका और चितईपुर थाने की पुलिस ने शाइन सिटी के कंपनी हेड राजीव सिंह को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है. टीम की कामयाबी पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार के इनाम की घोषणा भी कर दी है.

Advertisement

जरूरतमंदों की मेहनत की गाड़ी कमाई हड़पने वाले चर्चित शाइन सिटी के घोटालेबाजों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अब तक इस मामले में बिहार और पश्चिम बंगाल से कुल मिलाकर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अब कंपनी हेड राजीव सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच, लंका और चितईपुर थाने की पुलिस ने जयपुर के एक होटल से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब राजीव सिंह होटल गुमान में आराम फरमा रहा था.

राजीव होटल में नाम बदलकर ठहरा हुआ था. राजीव सिंह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल वाराणसी के सुसवाही में रहता था. 2013 में राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ असीम ने मिलकर शाइन इंफ्राटेक कंपनी बनाई और राजीव को लखनऊ का मैनेजर बनाया. फिर राजीव को वाराणसी का भी मैनेजर बनाया गया जो कंपनी के लिए जमीन खरीदने का काम किया करता था. राजीव को पुलिस ने जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

 राजीव के ऊपर वाराणसी और लखनऊ में धोखाधड़ी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं और वह वॉन्टेड चल रहा था. आर्थिक अपराध शाखा से राजीव को पकड़ने के लिए गैर जमानती वॉरंट पहले ही जारी हो चुका था. गिरफ्तारी के मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि टीम राजीव सिंह को सड़क मार्ग से वाराणसी ला रही है और फिर कल आर्थिक अपराध शाखा के विवेचक द्वारा कोर्ट में पेश करके रिमांड की डिमांड की जाएगी. 15 दिनों में यह चौथी गिरफ्तारी है और आगे भी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement