UP: रिटायर्ड केस्को अधिकारी के बेटे का अपहरण कर ATM से निकलवाए पैसे, फिर कर दी हत्या

केस्को अधिकारी के बेटे को किडनैप पर उसकी हत्या कर दी गई. कानपुर देहात में उसकी लाश हाईवे से बरामद हुई. मृतक के आईफोन और कार गायब थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
गोविंद वर्मा (फाइल- फोटो) गोविंद वर्मा (फाइल- फोटो)

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • अपहरण कर ATM से निकलवाए पैसे
  • हत्या के बाद लाश को हाईवे पर फेंका

यूपी के कानपुर में केस्को (कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) अधिकारी के बेटे को किडनैप पर उसकी हत्या कर दी गई. वह दोस्त का जन्मदिन मनाने अपनी कार से निकला था. इस घटना में चौंकाने वाली बात यह है कि शुक्रवार रात को उसके एटीएम से उन्नाव में पैसे निकाले गए, जबकि दूसरे दिन उसकी हत्या कर डेड बॉडी को दिल्ली-कानपुर हाईवे के किनारे कानपुर देहात के अकबरपुर में फेंक दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उनके लाखों के जेवर, आईफोन और कार सब गायब हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

नबाबगंज का रहने वाला 25 वर्षीय गोविन्द वर्मा शुक्रवार की शाम घर से दोस्त का बर्थडे मनाने निकला था. वो अपनी कार लेकर गया था. रात में उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. पिता रमेश चंद्र वर्मा केस्को के रिटायर्ड अधिकारी है. वो घर का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से परिवार सदमे में है.

गोविंद के एटीएम से उन्नाव में पैसे निकालने का ट्रांजैक्शन मैसेज आया तो पुलिस ने गुमशुदुगी की रिपोर्ट दर्ज की. उसके बाद शनिवार को कानपुर देहात में उनकी लाश बरामद हो गई. उसके पहने हुए लाखों के जेवर, आईफोन और कार सब गायब थे. गोविंद की बहन का कहना है कि उसके कातिलों को जल्द पकड़ा जाए. 

एसीपी नबाबगंज ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही थी, तभी कानपुर देहात से उसकी डेड बॉडी मिल गई. वह बर्थडे में जाने की बात कहकर गया था. आरोपियों की खोज में कई टीम लगी हैं. कुछ क्लू मिले हैं. जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement