प्रयागराज: SSP ऑफिस में जनसुनवाई के बीच रेप पीड़िता की मां ने खाया जहर, पुलिस की कार्रवाई से थी परेशान

प्रयागराज में एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान रेप पीड़िता की मां ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला का कहना है कि आरोपी के परिजनों ने उसके पति और दामाद के खिलाफ थाने में छेड़खानी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है. जिसकी वजह से पुलिस उन्हें बार-बार परेशान कर रही है.

Advertisement
जनसुनवाई के दौरान रेप पीड़िता की मां ने खाया जहर (फोटो-आजतक) जनसुनवाई के दौरान रेप पीड़िता की मां ने खाया जहर (फोटो-आजतक)

आनंद राज

  • प्रयागराज ,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • एसएसपी दफ्तर में रेप पीड़िता की मां ने खाया जहर
  • आरोपी परिवार पर लगाया झूठे मुकदमें दर्ज कराने का आरोप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 50 साल की महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को स्वरूप रानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी के साथ रेप हुआ था. इसका मामला प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज कराया था. घटना के कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी के परिजनों ने भी महिला के दामाद और उसके पति पर छेड़खानी का आरोप लगाकर थाने में दर्ज करा दिया. अब पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. इस मामले की शिकायत लेकर महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची थी. 

Advertisement

पीड़ित महिला की बेटी ने बताया कि उसकी बहन के साथ रेप हुआ था. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर बाल सुधार गृह भेज दिया. अब आरोपी के परिजनों ने उसके पिता और जीजा के खिलाफ धूमनगंज थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया. इस घटना से परेशान उसकी थाने के चक्कर काट-काट कर थक गई. जब एसएसपी ऑफिस से इस मामले पर कोई आश्वासन नहीं मिला तो उसकी मां ने जहर खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. 

इस मामले पर प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है.  सीओ सिविल लाइन इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं. सच्चाई सामने आने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement