पंजाब: कोर्ट मैरिज करने वाले कपल के चौराहे पर फेंके शव, लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप

ये मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है. लड़के के परिवारवालों का आरोप है कि दोनों की हत्या लड़की के परिवार वालों ने ही की है.

Advertisement
Husband wife killed and thrown at the road Husband wife killed and thrown at the road

सुरेंद्र गोयल

  • फाजिल्का,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • पति-पत्नी को मारकर बीच चौराहे पर फेंका
  • घर से भागकर की थी कोर्ट मैरिज

पंजाब में जनपद फाजिल्का के गांव सप्पांवाली में एक प्रेमी जोड़े को मौत के घाट उतारकर गांव के चौराहे पर फेंक दिया गया. मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है.

एक गाड़ी में सवार कुछ लोग लड़का-लड़की के शवों को बीच चौराहे पर फेंक कर गए तो आसपास के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर चले गए. इसके बाद गांव में शोक के साथ दहशत का माहौल बन गया. उधर, लड़के के परिवारवालों का आरोप है कि दोनों की हत्या लड़की के परिवार वालों ने ही की है.

Advertisement

घटना का पता चलने पर डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, एसपी हेडक्वार्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व शवों के चोटों के निशान को देखकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी. लड़के के परिवारवालों का आरोप है जब तक हत्यारों को काबू नहीं किया जाता तब तक वह शवों को यहां से उठाने नहीं देंगे.

मृतक रोहताश कुमार का पिछले लंबे समय से सुमन नाम की युवति से अफेयर था. दोनों ने कुछ समय पहले घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद वह पंजाब के मोगा के गांव में रोहतास की बहन के घर रहने लगे. आरोप है कि मृत सुमन के परिजनों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने दोनों को मोगा के गांव से किडनैप कर लिया जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement