बागपत में किसान का किसने किया कत्ल, क्या थी रंजिश... जानें सबकुछ

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में 12 मई को एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी सन्नी और उसके दोस्त मोनू को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या सन्नी ने मृतक किसान के बेटे के साथ चल रही आपसी रंजिश में की थी.

Advertisement
बेटे की रंजिश में पिता की हत्या बेटे की रंजिश में पिता की हत्या

दुष्यंत त्यागी

  • बागपत,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • नशे में बेटे की जगह कर दी पिता की हत्या
  • मंसूरपुर गांव का ही रहने वाला है आरोपी युवक
  • हमलावरों ने सिर में मारी थी गोली

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक किसान खेत में भिंडी की फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे किसान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड का चांदीनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. किसान की हत्या को अंजाम बेटे के साथ चल रहे आपसी रंजिश में किया गया था. इस हत्या को गांव के ही युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. आरोपियों ने बेटे को चारपाई पर सोया हुआ समझकर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसके पिता की जान ले ली. पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह मामला थाना चांदीनगर थाना क्षेत्र का है. 13 मई की सुबह मंसूरपुर गांव के मोनू ने पुलिस को सूचना दी थी कि खेत में सोए उसके पिता मदनपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी. अब हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो मंसूरपुर गांव का ही रहने वाला है. 

नशे में बेटे की जगह कर दी पिता की हत्या
सन्नी ने पुलिस को बताया कि वह एक महीने पहले अपने साथी गौरव के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान मृतक मदनपाल का बेटा मोनू आ गया. उसने हमारे नशे में होने का फायदा उठाकर मेरे दोस्त गौरव की पिटाई कर दी. दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए हमलोगों ने हत्या की साजिश रची. गौरव और वह शराब के नशे में मोनू की हत्या करने के लिए खेत पर पहुंच गए. जहां पर वह खेतों की रखवाली करने के लिए सोया करता था. हमने मोनू को चारपाई पर सोया हुआ समझकर पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चला दी और उसे मरा समझकर अपने घर आ गए. सुबह उठा तो पता चला कि मोनू के पिता मदनपाल की हत्या हो गई है.

Advertisement

खेकड़ा के सीओ विजय चौधरी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सनी ने बताया कि मृतक के बेटे मोनू उर्फ मनीष से झगड़ा चल रहा था. इसी रंजिश के चलते उसने गौरव निवासी फुलेरा थाना चांदीनगर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement