UP: विवाद सुलझाने गई थी पुलिस, बदमाशों ने पीटकर 4 पुलिसकर्मियों को किया घायल

Kanpur News: कानपुर में एक विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ही बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
घटना को लेकर जानकारी देते पुलिस अधिकारी. घटना को लेकर जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • कानपुर में पुलिसकर्मियों पर हमला
  • 4 पुलिसकर्मी हुए घायल
  • इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश में कानपुर के पालिका स्टेडियम में रविवार को दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक को बचाने गए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने इस मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पालिका स्टेडियम में सुबह अभ्यास कर रहे युवकों के बीच हाथापाई की सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था.

Advertisement

बचाव में आई एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम को भी पीटा गया. पुलिस टीम पर हुए हमले में चौकी प्रभारी और कांस्टेबल घायल हो गए. घटना को लेकर पीड़ित विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि रोज सुबह पालिका स्टेडियम में दौड़ने जाते थे और रविवार को भी पालिका स्टेडियम में मौजूद थे.

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर शिवम उर्फ ​​बग्गा से उसकी बहस हो गई. कुछ देर बाद शिवम ने अपने करीब 15-20 साथियों को स्टेडियम में बुला लिया. शिवम और उसके साथियों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.  

एंटी रोमियो स्क्वॉड की सादी वर्दी में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. सूचना पर ईदगाह चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें रोकने के प्रयास में हमलावरों ने पुलिस टीम को भी पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह और कांस्टेबल राहुल घायल हो गए.

Advertisement

दोनों घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मौके से शिवम उर्फ ​​बग्गा और यश राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पंकज रवींद्र और महिला कांस्टेबल अर्पिता समेत पांच पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया है. 

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement