ओडिशा के घने जंगल में नक्सलियों और SOG के बीच मुठभेड़, मौके पर मारे गए दो माओवादी

ओडिशा के अतिरिक्त महानिदेशक (ऑपरेशन) देवदत्त सिंह ने कहा कि माओवादियों और ओडिशा के विशिष्ट विशेष अभियान समूह (SOG) के कर्मियों के बीच पारहेल रिजर्व जंगल में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी हुई.

Advertisement
SOG के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए SOG के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

Odisha Crime News: ओडिशा के बौध जिले में गुरुवार तड़के माओवादी लाल विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. जगंल में हुई इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड तक फायरिंग की गई. जिसमें कम से कम दो माओवादी मौका-ए-वारदात पर ही मारे गए.

राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक (ऑपरेशन) देवदत्त सिंह ने कहा कि माओवादियों और ओडिशा के विशिष्ट विशेष अभियान समूह (SOG) के कर्मियों के बीच पारहेल रिजर्व जंगल में मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी हुई. यह इलाका कांतामल पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आता है. 

Advertisement

ADG देवदत्त सिंह ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मौका-ए-वारदात से हथियार, हथगोले और अन्य सामान के साथ माओवादियों के दो शव बरामद किए गए हैं. गुरुवार की सुबह से ही वहां ऑपरेशन जारी था.

देवदत्त सिंह ने आगे बताया कि मृत माओवादियों की पहचान सुनील और संटू के रूप में की गई है. दोनों आरोपी माओवादियों की 8वीं कंपनी से संबंधित थे. उन्होंने बताया कि सुनील छत्तीसगढ़ के सुकुमा के रहने वाले थे और संतू राज्य के बीजापुर के रहने वाले थे।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि ऑपरेशन के दौरान जंगल में लगभग 40 लाल विद्रोहियों ने एसओजी कर्मियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. एसओजी की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षा कर्मियों के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement