दिल्ली के निक्की मर्डर केस में पुलिस ने साहिल गहलोत समेत 6 आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया है. इस दौरान पुलिस ने मामले में आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से साहिल की तीन दिन की रिमांड मांगी थी. हालांकि कोर्ट ने दो दिन की रिमांड दी है. जबकि, अन्य 5 आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि जिस पंडित ने साहिल और निक्की की शादी करवाई थी, उससे साहिल का आमना-सामना करवाना है. साथ ही साहिल और निक्की जहां-जहां साथ रहे थे, वो जगहें भी वेरिफाई करनी हैं. पुलिस का कहना है कि रूट को लेकर साहिल लगातार गुमराह कर रहा है.
साल 2020 में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी
गौरतलब है कि साहिल गहलोत और निक्की यादव ने साल 2020 में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ने अपने-अपने परिवारों को इसकी जानकारी नहीं दी थी. हालांकि, जब साहिल के परिजन उसके साथ शादी के लिए लड़की देख रहे थे और उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे, तब उसने परिवार को बताया था कि वह शादीशुदा है.
इसी साजिश के तहत निक्की की हत्या की गई
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद साहिल व अन्य लोगों ने कि निक्की से छुटकारा पाने की साजिश रची थी. ताकि साहिल परिजनों की पसंद की लड़की से दूसरी शादी कर सके. इसी साजिश के तहत निक्की की हत्या की गई. साहिल के पिता और उसके दोनों भाइयों को इसकी जानकारी थी. उसके मौसेरे भाई नवीन ने ही साहिल को निक्की का शव फ्रिज में रखने की सलाह दी थी. इसके बाद शाम को सभी लोग साहिल की शादी में शामिल हुए.
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है नवीन
इसके बाद दिल्ली के एक ढाबे में 14 फरवरी को फ्रिज में निक्की का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी साहिल गहलोत समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें साहिल, उसका पिता, भाई और दोस्त शामिल हैं. साहिल ने साजिश के तहत अपने पिता वीरेंद्र सिंह, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को बचाने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन वो सफल नहीं हुआ. नवीन साहिल की मौसी का बेटा है और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है.
9 फरवरी को सगाई और 10 फरवरी को थी शादी
साहिल ने शुरुआत में पूछताछ में बताया था कि वह और निक्की लिव इन में रहते थे. दोनों 2018 से एक दूसरे को जानते थे. दिसंबर 2022 में उसके परिजन उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे. इसके बाद उसने शादी के लिए हां कर दी थी. 9 फरवरी को उसकी सगाई और 10 फरवरी को शादी थी. जब शादी की बात निक्की को पता चली, तो दोनों में झगड़ा हुआ.
साहिल ने निक्की के साथ गोवा जाने का फैसला किया
निक्की लगातार साहिल से दूसरी शादी न करने के लिए कह रही थी. वहीं, दूसरी ओर साहिल के परिजन लगातार निक्की से छुटकारा पाने के लिए दबाव डाल रहे थे. साहिल ने निक्की के साथ गोवा जाने का फैसला किया. निक्की ने तो टिकट भी बुक करा ली थीं. दोनों ने एक साथ सुसाइड के बारे में भी सोचा, लेकिन साहिल गहलोत गोवा जाने से पीछे हट गया.
निक्की ने साहिल को केस करने की भी धमकी दी
सूत्रों के मुताबिक, निक्की ने साहिल को केस करने की भी धमकी दी. इसके बाद साहिल उसे बाहर घुमाने के लिए कार से ले गया. कार में भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद साहिल ने निक्की का गला घोंट दिया. इसके बाद वह शव को लेकर ढाबे पर पहुंचा, जहां उसने शव को फ्रिज में छिपा दिया.
अरविंद ओझा