मिर्जापुर में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, हिरासत में 3 नाबालिग, पीड़िता की हालत गंभीर

चचेरे भाई ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन को हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता के साथ इतनी दरिंदगी की गई कि उसकी हालत गंभीर हो गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
यूपी के मिर्जापुर में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. (Photo: Representational) यूपी के मिर्जापुर में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मिर्जापुर ,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के देहात कोतावली क्षेत्र में स्थित एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की खौफनाक घटना सामने आई है. इस वारदात को पीड़िता के चचेरे भाई ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है.

तीनों आरोपियों ने हैवानियत की हद पार करते हुए पीड़िता को बुरी तरह जख्मी कर दिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दिल दहला देने वाली इस वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सर्किल ऑफिसर अमर बहादुर सिंह और थाना प्रभारी अमित मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. उनकी मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने क्राइम सीन से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं.

पुलिस ने अस्पताल में जाकर पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया है. उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
 
सर्किल ऑफिसर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की की उम्र महज 13 साल है. तीनों आरोपी नाबालिग हैं. लड़की का चचेरा भाई उसे बहला-फुसलाकर सूनसान जगह पर ले गया था. वहां उसके दो दोस्त पहले से इंतजार कर रहे थे.

तीनों ने मिलकर जानवरों की तरह पीड़िता के साथ बलात्कार किया. इस दौरान अधिक खून निकलने की वजह से लड़की की हालत खराब हो गई.

Advertisement

वो किसी तरह अपने घर पहुंची. उसकी हालत देखकर परिजन उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

आरोपियों को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच करने में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement