महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिले में अवैध शराब फैक्ट्रियों पर छापेमारी, लाखों रुपये का माल किया गया नष्ट

छापेमारी के दौरान 31 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की शराब बरामद की गई और फिर उसे तबाह कर दिया गया. दो जिलों में की गई कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के लगभग 130 कर्मियों ने भाग लिया. टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी के दौरान नावों का इस्तेमाल भी किया.

Advertisement
आबकारी विभाग ने ठाणे और रायगढ़ में छापेमारी की आबकारी विभाग ने ठाणे और रायगढ़ में छापेमारी की

aajtak.in

  • ठाणे/रायगढ़,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने ठाणे और रायगढ़ जिलों में कई अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी की और लाखों रुपये से ज्यादा कीमत की शराब और दूसरा सामान नष्ट कर दिया. सोमवार को यह जानकारी खुद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दी.

आबकारी विभाग के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 31 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की शराब बरामद की गई और फिर उसे तबाह कर दिया गया. सोमवार को ठाणे जिला सूचना कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य आबकारी आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने शनिवार को खुद इस कार्रवाई की अगुवाई की.

Advertisement

विज्ञप्ति के मुताबिक, दो जिलों में की गई कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के लगभग 130 कर्मियों ने भाग लिया. इस अभियान में विभागीय टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी के दौरान नावों का इस्तेमाल भी किया.

जिला सूचना कार्यालय के प्रेस नोट में कहा गया कि छापेमारी करने वाली टीमों ने लगभग 600 लीटर हाथ भट्टी शराब, 69,000 लीटर से अधिक रसायन और अन्य सामग्री के साथ-साथ कुछ डिस्टिलरी को नष्ट कर दिया है.

इस छापेमारी के बाद जानकारी देते हुए बताया गया कि महाराष्ट्र निषेध अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत 30 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement