शादी समारोह में मेहमान बनकर होती थीं शामिल, मौका पाते ही उड़ा देती थीं जेवरात और नकदी

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने तीन ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो शादी समारोह में मेहमान बनकर घुस जाती थीं. इसके बाद मौका पाते ही लोगों के जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ करती थीं. पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि तीनों महिलाएं बीते एक साल से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं.

Advertisement
मेरठ पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार. (Representational image) मेरठ पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार. (Representational image)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

मेरठ पुलिस ने शादी समारोह में मेहमान की तरह शामिल होकर चोरी करने वाले गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं शानदार कपड़े और ज्वेलरी पहनकर शादी समारोह में घुस जाती थीं और लोगों से घुल मिलकर बातों में उलझाकर उनका सामान चुरा लेती थीं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार महिलाएं लगभग एक साल से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थीं.

Advertisement

दरअसल, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में खिर्वा रोड पर एक विवाह मंडप में शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान शानदार कपड़े पहने तीन महिलाएं कार्यक्रम में नजर आईं. इन महिलाओं पर लोगों को जब शक हुआ तो सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों से पूछताछ कर हिरासत में ले लिया. 

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में तीनों महिलाओं ने माना है कि वे बीते एक साल से शादी कार्यक्रमों में शामिल होकर जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर लेती थीं.

गिरफ्तार महिलाओं पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस

मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. गिरफ्तार महिलाओं के नाम रानी,अर्चिता और मनीषा है. इन महिलाओं पर पूर्व में भी केस दर्ज किया जा चुका है. तीनों महिलाएं मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं. तीनों महिलाओं से चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement