Maharashtra: मजदूर बनकर डोंबिवली छुपा था हत्या का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के हुगली में अनैतिक संबंध के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद फरार आरोपी सिराज शाह महाराष्ट्र के डोंबिवली में मजदूर बनकर छिपा था, पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. आरोपी को पश्चिम बंगाल की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हत्या में आरोपी के साथ उसका दोस्त भी शामिल था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

मिथिलेश गुप्ता

  • डोंबिवली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से सामने आए हत्या के एक मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र के डोंबिवली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिराज शाह डोंबिवली एमआईडीसी इलाके में मजदूर बनकर छिपा हुआ था. यह मामला पश्चिम बंगाल के दानकुनी थाना क्षेत्र का है. फरवरी महीने में यहां बंटी साव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे अनैतिक संबंध का मामला सामने आया था.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि बंटी साव की हत्या उसके दोस्त अनिल साव और सिराज शाह उर्फ कैप्टन ने मिलकर की थी. अनिल साव को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सिराज शाह फरार हो गया था. पश्चिम बंगाल की दानकुनी पुलिस लगातार सिराज शाह की तलाश कर रही थी. इसी बीच जानकारी मिली कि सिराज शाह महाराष्ट्र के डोंबिवली में मजदूर बनकर रह रहा है.

हत्या का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार 

दानकुनी पुलिस ने महाराष्ट्र की मानपाड़ा पुलिस से संपर्क किया. कल्याण डीसीपी अतुल जेंडे के मार्गदर्शन में मानपाड़ा पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस को खबर मिली कि एक मजदूर पिछले दो महीने से डोंबिवली एमआईडीसी में काम कर रहा है और वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

मजदूर बनाकर छुपा था आरोपी 

मानपाड़ा पुलिस ने जब उस मजदूर से पूछताछ की तो उसकी पहचान सिराज शाह के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने सिराज शाह को हिरासत में ले लिया और उसे पश्चिम बंगाल की दानकुनी पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement