बेवफाई का शक और गांव में उड़ती अफवाह... बीवी का कत्ल कर पति ने खुद को मारी गोली

दिल्ली में काम करने वाला एक शख्स जब अपने गांव लौटा, तो उसे बीवी के व्यवहार पर शक हुआ. उसे लगा कि पत्नी का किसी गैर-मर्द के साथ अवैध संबंध है. इसके बाद शुरू हुआ अविश्वास, झगड़े और तनाव का सिलसिला खौफनाक मोड़ ले लिया. गुस्से में उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी उड़ा लिया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. (Photo: Representational) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • फतेहपुर,
  • 12 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में हत्या और आत्महत्या की एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है. शनिवार रात अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली. दोनों की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी. उनकी तीन छोटी बेटियां हैं. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Advertisement

एसएचओ हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश निषाद (32) और उसकी पत्नी गुड़िया देवी (26) के रूप में हुई है. मुकेश दिल्ली में मजदूरी करता था और करीब एक हफ्ते पहले ही गांव लौटा था. घर आने के बाद उसे पत्नी के एक पड़ोसी के साथ अवैध संबंधों की जानकारी मिली, जिसकी चर्चा पूरे गांव में फैल चुकी थी. इस बात से वह गुस्से और अपमान से भर गया.

शनिवार की रात इसी मुद्दे पर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हुआ. बहस इतनी बढ़ी कि गुस्से में मुकेश ने देसी तमंचे से गुड़िया की गर्दन पर गोली मार दी. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने उसी तमंचे से खुद को भी गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनते ही दूसरे कमरे में सो रही तीनों बेटियां और माता-पिता घबरा गए. जब वे कमरे में पहुंचे, तो दोनों को खून से लथपथ पाया.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल बरामद की है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुड़िया देवी और उसके पड़ोसी के बीच चल रहे कथित अफेयर की चर्चा गांव में आम थी. मुकेश को भी इसकी भनक लग चुकी थी. इस वजह से वो तनाव में रहने लगा था. रिश्ते में खटास इतनी गहरी हो चुकी थी कि उसने आखिरकार सब कुछ खत्म कर देने का फैसला कर लिया. अब गांव में सन्नाटा पसरा है. तीनों बेटियां माता-पिता की मौत के बाद बेसुध रो रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement