Noida: टाइल्स लगाने का नहीं दिया पैसा, मिस्त्री ने घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज में लगा दी आग, देखें Video

नोएडा के सदरपुर इलाके में एक शख्स ने मिस्त्री को काम के पूरे पैसे नहीं दिए. जिसके चलते मिस्त्री ने गुस्से में शख्स की Mercedes कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Advertisement
घटना का वीडियो वायरल. घटना का वीडियो वायरल.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मिस्त्री को काम की पेमेंट पूरी नहीं दी गई तो उसने गुस्से में ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, मिस्त्री ने एक शख्स के घर टाइल लगाने का काम किया था. उसे जब पूरी पेमेंट नहीं मिली तो मिस्त्री ने गुस्से में आकर शख्स की लग्जरी कार Mercedes पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके का है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मिस्त्री बाइक पर सवार होकर आता है. उसने हेलमेट पहना हुआ है. वह बाइक से उतरकर Mercedes के पास जाता है. गाड़ी में आग लगाता है. फिर बाइक में बैठकर वहां से फरार हो जाता है.

बताया जा रहा है कि कार मालिक ने मिस्त्री से घर पर टाइल लगवाई थीं. कार मालिक ने उसे काम के पूरे पैसे नहीं दिए. वह बार-बार पेमेंट मांगता रहा. लेकिन कार मालिक ने फिर भी उसे पूरे पैसे नहीं दिए. इसी के चलते मिस्त्री एक बार फिर कार मालिक के घर पहुंचा. लेकिन जैसे ही उसने देखा कि बाहर उस शख्स की Mercedes खड़ी है. गुस्से में आकर मिस्त्री ने उस पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी.

Advertisement

घर के बाहर खड़ी कार में 3 युवकों ने लगाई आग
इससे पहले ऐसा ही मिलता जुलता मामला सहारनपुर से भी आया था. यहां जेजेपुरम कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया गया था. कार मालिक ने सदर बाजार थाने में इसे लेकर मामला दर्ज करवा. पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. तीनों को पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.

कार मालिक विकास कुमार पुत्र सुमेर चंद ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी. 22 जून की देर रात अचानक कार में आग लग गई. वह घर से बाहर निकले तो कोई भी व्यक्ति कार के पास नहीं था. कार में कोई खराबी भी नहीं थी और न ही स्टार्ट थी. इस पर शक गहराया कि कार में किसी ने आग लगाई है. तब उन्होंने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement