UP: लव मैरिज के लिए प्रेमिका ने घर से चुराए सोने-चांदी के गहने, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. प्रेमिका ने घर में रखे जेवर चुरा लिए और प्रेमी को दे दिए. दोनों सोने- चांदी के गहनों को बेचकर शादी करना चाहते थे. लेकिन पकड़े गए और पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement
चोरी के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका हुए गिरफ्तार चोरी के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका हुए गिरफ्तार

aajtak.in

  • बांदा,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST
  • चोरी के आरोप में प्रेमी और प्रेमिका अरेस्ट
  • गहनों को बेचकर शादी करना चाहते थे दोनों
  • लव मैरिज के लिए लड़की ने अपने घर चोरी की

उत्तर प्रदेश के बांदा से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया. दोनों चुराए हुए गहनों को बेचकर लव मैरिज करना चाहते थे, लेकिन पकड़े गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  

यह मामला बदौसा थाना क्षेत्र का है, जहां पर प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर से सोने और चांदी के गहनों को चुरा लिया. पुलिस ने दोनों को जेवर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले प्रेमिका के भाई ने घर में चोरी की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा. घर में चोरी किसी चोर ने नहीं बल्कि घर की ही बेटी ने की.    

Advertisement

पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजन एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. तभी लड़की ने अपने प्रेमी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. लड़की ने जमीन में गड़े जेवर निकाले और प्रेमी को दे दिए. पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि वो इन जेवरों को बेचकर शादी करने के लिए भागने की फिराक में थे. पुलिस ने चोरी के जेवर बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस मामले में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बदौसा थाना में कुछ दिन पूर्व चोरी की घटना सामने आई थी.  जिसमें मामला दर्ज करने के बाद टीम लगाई गई थी.  पूरे घटना में जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  एक तो वादी के परिवार की है दूसरा पड़ोस के रहने वाला है.  इन दोनों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों को जेल भेजा दिया है. 

Advertisement

(इनपुट- सिद्धार्थ गुप्ता)

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement