दिल्ली से ऑपरेट होता था रैकेट, सोनीपत में ऑपरेशन थिएटर, 9 पॉइंट में समझें- कैसे करते थे Kidney का काला कारोबार

हौज खास थाना पुलिस ने इस रैकेट के 10 सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया है. इसमें शामिल एक डॉक्टर दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल में प्रैक्टिस कर रहा था. इन सभी आरोपियों को दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड तीन राज्यों से पकड़ा गया है.

Advertisement
Kidney racket busted in delhi Kidney racket busted in delhi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

दिल्ली पुलिस ने किडनी का काला कारोबार करने वाले एक रैकेट का खुलासा किया है. इस रैकेट को राजधानी के पॉश इलाके हौज खास से ऑपरेट किया जा रहा था. वहीं, किडनी निकालने का काम हरियाणा के सोनीपत (गोहाना) में होता था. यहीं नहीं, इस धंधे में शामिल शातिर, किडनी डोनर को सिर्फ 3 लाख रुपये देते थे, जबकि इसे बेचकर जरूरतमंदों से 30 लाख रुपये तक वसूलते थे. 10 पॉइंट में समझें कैसे ये गिरोह अपने घटिया करतूत को अंजाम देता था.

Advertisement

1- हौज खास थाना पुलिस ने इस रैकेट के 10 सदस्यों को अब तक गिरफ्तार किया है. इसमें शामिल एक डॉक्टर दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल में प्रैक्टिस कर रहा था. इन सभी आरोपियों को दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड तीन राज्यों से पकड़ा गया है.

2- दिल्ली पुलिस का दावा है कि पिछले छह महीने में ही ये गिरोह 14 लोगों को टारगेट कर चुका था. मामले में जल्द ही कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. 

3- ये गिरोह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर किडनी बेचने का गोरखधंधा चला रहा था.

4- दिल्ली के साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के हौज खास थाने में एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ था.

5- पुलिस ने सबसे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक शख्स एम्स के पास उन लोगों के ब्लड और अन्य टेस्ट कराता था, जिनकी किडनी निकाली जानी होती थी. फिर सोनीपत के गोहाना में ले जाकर किडनी निकाली जाती थी.

Advertisement

6- आरोपियों ने सोनीपत में एक ऑपरेशन थिएटर बना रखा था. यहां से पुलिस ने चार ऐसे लोगों को बचाया जिनकी किडनी निकाली जानी थी. 

7- साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जयकर के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप रे विश्वकर्मा उर्फ केडी (46), सर्वजीत जैलवाल (37), शैलेश पटेल (23), मोहम्मद लतीफ (24), बिकास उर्फ विकास (24), रंजीत गुप्ता (43), डॉक्टर सोनू रोहिल्ला (37), डॉक्टर सौरभ मित्तल (37), ओम प्रकाश शर्मा (48) और मनोज तिवारी (36) शामिल हैं.

8- बिकास उर्फ विकास रंजीत के माध्यम से गोहाना, सोनीपत के लिए ट्रांसपोर्ट और रहने का इंतजाम कराता था. रंजीत गुप्ता पश्चिम विहार में उन लोगों को रखता था, जिन्हें किडनी निकालने के लिए सोनीपत ऑपरेशन थियेटर में ले जाना होता था.

9- सोनू रोहिल्ला गोहाना में उस सेटअप का मालिक है. वहीं, डॉक्टर सौरभ मित्तल दिल्ली के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करता है. कुलदीप रे इस रैकेट का मास्टरमाइंड होने के साथ ही ओटी टेक्निशियन भी था.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement