UP: हुक्का बार की आड़ में हिंदू लड़कियों की पर्सनल डिटेल करता था लीक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बदायूं में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि हुक्का बार आने वाली हिंदू लड़कियों की पर्सनल डिटेल और मोबाइल नंबर अपने दोस्तों को दे देता था. फिर ये लोग लड़कियों का शोषण करते थे. यही से लूट की योजना भी बनाते थे.

Advertisement
अवैध हुक्का बार अवैध हुक्का बार

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधी 11 सितंबर को रविवार रात में लूट की योजना बना रहे थे. इनमें से एक बदमाश अवैध हुक्का बार चलाता है, जो इन लुटेरों का अड्डा था.

पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेजकर हुक्का बार को सील कर दिया है. पुलिस इन लुटेरों से पूछताछ कर कई पुरानी लूट का खुलासा किया है. अभी तक इन पर 8 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय का है. यहां लंबे समय से एक रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार चल रहा था. रोजाना शाम को शहर के तमाम युवा-युवती आकर नशीले पदार्थों का सेवन करते थे. शहर के तमाम बदमाशों ने भी हुक्का बार को अपना अड्डा बना लिया था. 

पुलिस इनके काम में रोक-टोक न करे, इसलिए रेस्टोरेंट का उद्घाटन सदर विधायक महेश गुप्ता से कराया गया था. राजनीतिक संरक्षण के चलते हुक्का बार मालिक फैज अपने यहां आने वाली लड़कियों की पर्सनल डिटेल भी लेने लगा था.

दोस्तों को नंबर देकर कराता था लड़कियों का शोषण 
आरोप है कि हिंदू लड़कियों की पर्सनल डिटेल और मोबाइल नंबर लिया जाता था. बाद में फैज लड़कियों के नंबर अपने दोस्तों को दे देता था. फिर ये लोग लड़कियों का शोषण करते थे. लोक-लाज के चलते अभी तक किसी लड़की ने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की है. मगर, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

Advertisement

विधायक महेश गुप्ता से जब इस संबंध में बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उनको एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट कि योजना बना रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सभी हुक्का बार में बैठकर लूटपाट की योजना बनाते थे."

उन्होने आगे कहा, "पुलिस ने सभी लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस को कुछ ट्वीट से जानकारी मिली है कि हुक्का बार मालिक फैज बार में आने वाली हिंदू लड़कियों के नंबर अपने दोस्तों को दे देता था. इस बिंदु पर भी जांच चल रही है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement