हरियाणा: युवकों के गंदे कमेंट से छात्राएं परेशान, स्कूल में जड़ा ताला और सड़क कर दिया जाम

हरियाणा के सोनीपत में एक स्कूल की छात्राओं ने मनचलों के गंदे कमेंट से परेशान होकर स्कूल में ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं छात्राओं ने कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन करते हुए सड़क को भी जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
छात्राओं ने किया सड़क जाम छात्राओं ने किया सड़क जाम

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में मनचलों के गंदे कमेंट से तंग होकर स्कूली छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. घटना आगवानपुर गांव के एक स्कूल की है. बताया जा रहा है कि गांव के ही 4-5 युवक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं पर गंदे कमेंट करते हैं और जब इसका विरोध किया गया तो छात्राओं और टीचरों के साथ मारपीट की गई.

Advertisement

छेड़छाड़ की शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों और छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया और सड़क पर जाम लगा दिया. सड़क जाम होने के बाद  गन्नौर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ ग्रामीण और छात्राओं को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद जाम खत्म हुआ.

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही 4 से 5 युवक गांव में नशे का कारोबार करते हैं और आने-जाने वाली स्कूली छात्राओं पर गंदे कमेंट करते हैं. लोगों ने कहा कि आरोपियों के घर पर शिकायत की गई तो समझौता हो गया था लेकिन शाम को जब छात्राएं घर जा रही थी तो उनके साथ मारपीट की गई और बीच-बचाव करने वाले टीचरों को भी पीटा गया.

Advertisement

मौके पर पहुंचे गन्नौर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने शिकायत दी है जिसमें उसने कहा है कि चार-पांच युवक लड़कियों पर गंदे कमेंट करते हैं. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा. छात्राओं और ग्रामीणों को पता नहीं था कि आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement