एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले यात्री पर FIR, गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं कई टीमें

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. यह फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. इस मामले में महिला ने टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन से शिकायत की थी. बहरहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुंबई का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आते वक्त आरोपी ने की थी हरकत (सांकेतिक फोटो) 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आते वक्त आरोपी ने की थी हरकत (सांकेतिक फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर नशे में पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ 354,294,509,510 IPC के तहत केस दर्ज किया है.सूत्रों के मुताबिक आरोपी मुंबई का रहने वाला है. उसका नाम शेखर मिश्रा बताया जा रहा है. उसकी उम्र 40-45 वर्ष के करीब है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम लगाई गई हैं. वहीं एयर इंडिया ने भी मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपी पर 30 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया है. 26 नवंबर को न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला यात्री (एक वरिष्ठ नागरिक) पर पेशाब कर दिया था.

Advertisement

महिला आयोग ने 7 दिन में मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत मामले में तत्काल केस दर्ज करने और एक बुजुर्ग महिला को मानसिक आघात पहुंचाने के दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

आयोग ने एयर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और फ्लाइट पर बुजुर्ग महिला के साथ भयानक व्यवहार करने और सम्मान और सुरक्षा का जीवन जीने के उसके अधिकार का उल्लंघन करने के लिए दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है. आयोग ने मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई की सूचना 7 दिनों के भीतर मांगी है.

क्रू मेंबर के खिलाफ शिकायत के बाद समिति गठित

Advertisement

पीड़ित महिला की उम्र करीब 70 साल बताई जा रही है. उन्होंने इस मामले की शिकायत टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन से की थी. साथ ही उन्होंने फ्लाइट के क्रू पर भी ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था. इस मामले में एयर इंडिया ने कहा कि न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट पर पुरुष यात्री द्वारा अस्वीकार्य और अशोभनीय तरीके से व्यवहार किया, जिससे एक साथी यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई.

इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है. इसको लेकर पुलिस में पहले ही शिकायत दर्ज हो चुकी है और एयर इंडिया कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ नियामक प्राधिकरणों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.

हमने एयर इंडिया के क्रू की चूक की जांच करने और मामले में त्वरित कार्रवाई में देरी के कारणों का भी पता लगाने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है.हम जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान पीड़ित यात्री और उसके परिवार के नियमित संपर्क में भी हैं.

महिला ने शिकायत पत्र में सुनाई आपबीती

महिला यात्री ने अपनी शिकायत में लिखा, “मैं फ्लाइट AI102 पर अपनी बिजनेस क्लास यात्रा के दौरान हुई भयानक घटना के बारे में अपनी गहरी निराशा व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं. यह मेरी अब तक की सबसे दर्दनाक उड़ान रही है. उड़ान के दौरान, दोपहर के भोजन के तुरंत बाद, लाइट बंद कर दी गई थी. जब मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी नशे में धुत्त एक यात्री उनकी सीट पर आया और उसने पेशाब कर दी.

Advertisement

दूसरे यात्रियों ने उसे हटाने की कोशिश की फिर भी वह नहीं माना. उन्होंने एआई केबिन क्रू को इस घटना के प्रति असंवेदनशील बताया. उन्होंने कहा कि क्रू ने उन्हें केवल कपड़े बदलने के लिए बस एक जोड़ी पजामा और चप्पल दी, लेकिन हरकत करने वाले पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई."


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement