दिल्ली: आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पुल प्रहलादपुर, एनकाउंटर में वॉन्टेड बदमाश गिरफ्तार

साउथ-ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने वांटेड अपराधी सतीश भाटी का एनकाउंटर किया, जिसमें वो घायल हो गया. आरोपी के पास से देसी पिस्तौल, छह मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

Advertisement
दिल्ली में पुलिस एनकाउंटर में वांटेड क्रिमिनल घायल हुआ. (Photo/ITG) दिल्ली में पुलिस एनकाउंटर में वांटेड क्रिमिनल घायल हुआ. (Photo/ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

साउथ-ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांटेड एक व्यक्ति का एनकाउंटर किया. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी. अब शुक्रवार (23 जनवरी) को हुए एक एनकाउंटर में ये आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास एक हथियार भी बरामद किया है.

पुल प्रहलादपुर पुर इलाके में MB रोड़ पर साउथ ईस्ट जिला पुलिस और बदमाश के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान आरोपी सतीश भाटी (22) के पैर में लगी गोली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

Advertisement

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतीश भाटी की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने पर टीम ने एमबी रोड के पास जाल बिछाया था. जब शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को आरोपी को देखा गया और रुकने के लिए कहा गया तो उसने कथित तौर पर भागने की कोशिश की और पुलिस दल पर गोलियां भी बरसाईं. हालांकि इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ.

आरोपी के पास से हथियार और 6 मोबाइल बरामद

अधिकारी ने कहा,' टीम ने संक्षिप्त गोलीबारी के बाद उसे काबू कर लिया. उसे मौके पर ही सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया और उससे हथियार छीन लिए गए.' पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, छह मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस को शक है कि ये मोबाइल आरोपी ने चोरी किए होंगे. उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी मिली है. जिसका इस्तेमाल आरोपी ने अपराधों को अंजाम देने में किया था.

Advertisement

छीन-झपट और लूट जैसे अपराधों में शामिल रहा आरोपी

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी छीन-झपट और लूट सहित कई आपराधिक मामलों में पहले शामिल रहा है. इसीलिए उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement