दिल्लीः कारोबारी से फोन पर 10 लाख रंगदारी मांग रहा था कर्मचारी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने उन तमाम मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाली, जिन नंबरों से धमकी भरे फोन किये जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि उन नंबरों की जांच के बाद पता लगा कि आरोपी गुड़गांव में छिपे हो सकते हैं.

Advertisement
पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST
  • कारोबारी ने थाने जाकर दर्ज कराई थी शिकायत
  • पांच दिन से लगातार फोन कर रहा था आरोपी
  • कारोबारी का ही कर्मचारी निकला आरोपी

दिल्ली में द्वारका जिले की पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक ऐसे शख्स और उसके डीजे साथी को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही मालिक और उसके भांजे को जान से मारने की धमकी tदेकर जबरन उगाही करना चाहता था. आरोपी लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबर से अपने मालिक को कॉल कर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था और पैसे ना मिलने की हालत में मालिक और उसके भांजे को जान से मारने की धमकी दे रहा था.

Advertisement

द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक एक व्यापारी थाने में पहुंचा और उसने लिखित शिकायत दी थी कि कोई शख्स पिछले 5 दिनों से उसे फोन कर 10 लाख रुपए की मांग कर रहा है, और पैसे ना देने की स्थिति में उन्हें और उनके भांजे को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने उन तमाम मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाली, जिन नंबरों से धमकी भरे फोन किये जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि उन नंबरों की जांच के बाद पता लगा कि आरोपी गुड़गांव में छिपे हो सकते हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने उनके छिपे होने की जगह पर उस वक्त छापा मारा, जब दोनों फोन पर धमकी दे रहे थे. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- UP: फेसबुक पर आपबीती ल‍िखकर मह‍िला ने लगाई फांसी, वायरल हुई पोस्ट

पुलिस के मुताबिक उन्हें मौके पर दो आरोपी गोपाल और जितेंद्र मिल गए. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों के पास से पुलिस ने वह मोबाइल नंबर भी बरामद कर लिए, जिनसे व्यापारी को धमकी भरे फोन किए जा रहे थे.

आरोपी गोपाल कारोबारी के लिए पिछले काफी वक्त से काम कर रहा था. लेकिन कुछ दिनों से वह कर्ज के नीचे आ गया था. इसके बाद वह अपने मालिक पर नजर रखने लगा. फिर उसने अपने मालिक से जबरन उगाही की साजिश रची और इस साजिश में उसने अपने डीजे दोस्त जितेंद्र को भी शामिल कर लिया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि डीजे जॉकी जितेंद्र को भी पैसों की जरूरत थी और यही वजह है कि वह इस साजिश में शामिल हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement