20 सिमकार्ड, 8 मोबाइल और 6 फर्जी नाम... डॉक्टर के हत्यारे को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा

आरोपी की पहचान विष्णुस्वरूप शाही के रूप में हुई है, जिसे पुलिस टीम द्वारा 1,600 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद 2 नवंबर को भारत-नेपाल सीमा से हिरासत में लिया गया. आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था और उसने छह बार नाम बदला था.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 2 नवंबर की सुबह बनबसा से आरोपी को गिरफ्तार किया (फोटो: X/ @CrimeBranchDP) दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 2 नवंबर की सुबह बनबसा से आरोपी को गिरफ्तार किया (फोटो: X/ @CrimeBranchDP)

हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 63 वर्षीय चिकित्सक डॉ. योगेश चंद्र पॉल की हत्या और डकैती के मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है. डॉ. पॉल मई में जंगपुरा एक्सटेंशन स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए आठ मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था.

आरोपी की पहचान विष्णुस्वरूप शाही के रूप में हुई है, जिसे पुलिस टीम द्वारा 1,600 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद 2 नवंबर को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया. आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था और उसने छह बार नाम बदला था.

Advertisement

इस दौरान आरोपी ने कई फर्जी दस्तावेज भी बनाए और पुलिस को उसके पास से विष्णु, शक्ति साई, सत्य साई, सूर्य प्रकाश, गगन ओली और कृष्णा नाम के कागजात मिले हैं. माना जाता था कि वही डॉ. पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड है, अपने चार अन्य साथियों के साथ वह कई महीनों तक पुलिस की आंख में धूल झोंककर बचने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के शाहदरा में 20 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या, दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम

ऐसे पकड़ में आया आरोपी
शाही को पकड़ने के अपने प्रयासों में, जांचकर्ताओं ने फोन रिकॉर्ड का विश्लेषण किया और यह बात सामने निकलकर आई कि पकड़े जाने से बचने के लिए उसने लगभग आठ फोन और 20 से अधिक सिम कार्ड बदले थे. सर्विलांस के बाद पुलिस हिमाचल प्रदेश की सुकेत घाटी पहुंची, लेकिन जब तक टीम वहां पहुंची तो शाही वहां से भाग चुका था.

Advertisement

यहां से वह देहरादून भाग गया. आखिरी बार शाही को नेपाल सीमा की ओर जाने वाली बस में चढ़ते हुए देखा गया था. लगातार पीछा करने के बाद, क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 नवंबर की सुबह नेपाल सीमा पर बनबसा से उसे पकड़ लिया.

आरोपी ने डकैती की योजना कैसे बनाई?
पूछताछ के दौरान शाही ने खुलासा किया कि डॉ. की घरेलू सहायक बसंती ने उनके घर पर कीमती नकदी और आभूषणों के बारे में बताया था. शाही और उसके साथी भीम जोरा ने जोरा की पत्नी के साथ मिलकर कथित तौर पर संपत्ति की जानकारी लेने के बाद डकैती की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.

चोरी की घटना हिंसक हो गई और डॉ. पॉल की हत्या कर दी गई. इसके बाद शाही और उसका गिरोह नेपाल भाग गया और लूटी गई नकदी और आभूषणों को आपस में बांट लिया. शाही को कथित तौर पर लूट से 40,000 रुपये और 13 ग्राम सोना मिला.

यह भी पढ़ें: UP: BMW कार की टक्कर से हलवाई की मौत, BJP नेता और बेटा फरार,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शाही की क्राइम कुंडली
नेपाल के कालीकोट का रहने वाला शाही भारत में कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे चुका है. उसे सबसे पहले 2018 और 2020 में हिमाचल प्रदेश के सोलन में NDPS एक्ट के तहत ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जमानत मिलने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ और बाद में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.

Advertisement

कथित तौर पर उसने जांच एजेंसियों से बचने के लिए कई पहचान और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के समय शाही के पास से चार मोबाइल फोन और विभिन्न नामों वाले कई फर्जी पहचान दस्तावेज बरामद किए.

शाही, जिसने केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वह घरेलू सहायकों को मुखबिर के रूप में इस्तेमाल करता था और फिर मूल्यवान संपत्तियों वाले लक्ष्यों की पहचान कर वहां निशाना बनाता था. पुलिस क्षेत्र भर में अन्य अपराधों के संभावित लिंक की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Delhi: शाहीन बाग में 8 साल के बच्चे की हत्या, 100 CCTV फुटेज की मदद से 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी

मई में हुई थी डॉ. पाल की हत्या

आपको बता दें कि इसी साल मई में दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में 63 साल के डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की हत्या कर दी गई थी. डॉक्टर योगेश का शव जंगपुरा सी ब्लॉक स्थित उनके घर के किचन में पाया गया. मृतक पेशे से जनरल फिजिशियन थे और अपनी पत्नी डॉ. नीना पॉल के साथ रहते थे, जो दिल्ली सरकार के अस्पताल में डॉक्टर हैं. इस दौरान डॉक्टर पॉल के पालतू कुत्ते को कमरे में बंद कर दिया गया. इस वारदात को शुक्रवार दोपहर के वक्त अंजाम दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement